कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. मामले बढ़ने से अब कोरोना यहां पर डराने लगा है. हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए है. वहीं, होम आइसोलेशन में चल रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. हिमाचल में अब एक्टिव केसों की संख्या 1196 पहुंच गई. शनिवार को 31 मरीजों ने महामारी को मात दी है.
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 5,249 सैंपल जांच को लिए गए थे. इस दौरान मंडी में सबसे अधिक 75 केस रिपोर्ट हुए. इसके अलावा, कांगड़ा में 67, हमीरपुर में 58, शिमला में 43, कुल्लू में 22, बिलासपुर में 37 और सोलन में 18 केस सामने आए हैं. वहीं, शिमला जिले के जुब्बल में बाजार के नजदीक गुनतू में नेपाली मूल के बुजुर्ग नर बहादुर (70) 30 मार्च को कोविड पॉजिटिव निकले थे. वह नेपाल से कुछ दिन पहले ही यहां आए थे. शुक्रवार को होम आइसोलेशन में उनकी मौत हो गई. उधर, केंद्र सरकार से हिमाचल को एक लाख बूस्टर डोज अभी नहीं मिली हैं.
एक सप्तार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं. कम सैंपलिंग की वजह से कम मामले आ रहे हैं. 31 मार्च (शुक्रवार) को 183 मामले आए थे. उससे पहले, 30मार्च को 124, 29 मार्च को 255 पॉजिटिव, 28 मार्च को 140 और 27 मार्च को 126 केस रिपोर्ट हुए हैं. अब 1 अप्रैल को 354 केस मिले हैं. ऐसे में बीते छह दिन में 1082 केस हिमाचल में रिपोर्ट हुए हैं. बता दें कि हिमाचल 31 जनवरी को कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब दोबारा मामले बढ़ने लगे हैं. हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
.
Tags: Corona Virus Alert, COVID 19, Himachal pradesh