होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Corona Updates: कांगड़ा के 84 साल के बुजुर्ग की मौत, 368 नए पॉजिटिव मरीज मिले

Himachal Corona Updates: कांगड़ा के 84 साल के बुजुर्ग की मौत, 368 नए पॉजिटिव मरीज मिले

हिमाचल में कोरोना के मामले. सांकेतिक तस्वीर. (Shutterstock)

हिमाचल में कोरोना के मामले. सांकेतिक तस्वीर. (Shutterstock)

Himachal Corona Updates: अब सूबे में पहली से 12वीं तक स्कूलों को खोलने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. 17 फरवरी से स्कूल ...अधिक पढ़ें

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में मंगलवार को कोरोना से एक शख्स की मौत और 368 नए कोरोना केस मिले हैं. कांगड़ा के 84 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में 7826 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इनमें से 368 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं. सोमवार के मुकाबले संक्रमण दर 5.35 फीसदी से कम होकर अब 4.71 प्रतिशत रह गई है.

    कहां मिले सबसे अधिक केस
    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. यहां पर सबसे अधिक केस मिल रहे हैं. मंगलवार को यहां सबसे ज्यादा 115 मरीज और लाहौल स्पीति में सबसे कम एक पॉजिटिव मामला मिला है. म

    कोरोना के जिलावार नए केस
    मंगलवार को बिलासपुर में 37, चंबा में 32, हमीरपुर में 38, कांगड़ा में 115, किन्नौर में 5, कुल्लू में 8, लाहौल स्पीति में 1, मंडी 46, शिमला 34, सिरमौर 16, सोलन 25, ऊना 11 केस रिपोर्ट हुए हैं. हिमाचल में अब तक 2,81,016 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 2,73,894 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. बता दें कि अब सूबे में पहली से 12वीं तक स्कूलों को खोलने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. 17 फरवरी से स्कूल पूरी तरह से खुल जाएंगे. हांलाकि, स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं होगा और एसओपी के तहत ही स्कूल खुलेंगे.

    Tags: Corona Virus News, Himachal pradesh, Omicron Alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें