होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Corona Virus: हिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना, बुजुर्ग की मौत, एक्टिव केस 100 पहुंचे

Himachal Corona Virus: हिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना, बुजुर्ग की मौत, एक्टिव केस 100 पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.

Himachal Corona Virus Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने अब तक 4,193 लोगों की जान ली है. हिमाचल में मौजूदा समय में सं ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में एकाएक कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. बीते दो दिन में 61 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, शिमला में एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. सोमवार को हिमाचल में कोरोना के 19 मामले सामने आए थे. वहीं, मंगलवार को 42 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 100 हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में 787 कोरोना सैंपल लिए गए थे, इनमें से 42 पॉजिटिव निलके हैं. जिला सोलन में सबसे ज्यादा 34 एक्टिव केस, कांगड़ा में 20, शिमला 11, मंडी और हमीरपुर 10-10, किन्नौर पांच, कुल्लू और चंबा तीन-तीन, बिलासपुर दो, सिरमौर और ऊना में एक-एक एक्टिव केस है.
हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला सोलन में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सीएमओ को प्रतिदिन सैंपल की संख्या बढ़ाने को कहा गया है.

तीन महीने बाद कोई मौत
हिमाचल में 3 महीने के अंतराल के बाद कोरोना से किसी की जान गई है. सोमवार को शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई थी. इससे पहले, कांगड़ा में 2 दिसंबर 2022 कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा था.

क्या है हिमाचल में हाला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने अब तक 4,193 लोगों की जान ली है. हिमाचल में मौजूदा समय में संक्रमण दर 4.59 फीसदी है. हालांकि, एक महीना पहले हिमाचल कोरोना से मुक्त हुआ था. मंडी जिले में कोरोना से अब तक 515 लोगों की मौत हुई. शिमला जिले में 729, बिलासपुर में 97, चंबा 179, हमीरपुर में 333, किन्नौर में 41, कुल्लू 164, लाहौल स्पीति में 18, सिरमौर में 227, सोलन में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है.

Tags: Corona 19, Corona Active Case, Corona Virus, Himachal Model, Himachal pradesh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें