होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /COVID-19: हिमाचल में इस साल में 1 दिन में सबसे ज्यादा केस, हर 10वां शख्स कोरोना पॉजिटिव, 495 हुए एक्टिव केस

COVID-19: हिमाचल में इस साल में 1 दिन में सबसे ज्यादा केस, हर 10वां शख्स कोरोना पॉजिटिव, 495 हुए एक्टिव केस

अगले कुछ महीनों में कोविड संक्रण के मामलों में उछाल आने की आशंका है.

अगले कुछ महीनों में कोविड संक्रण के मामलों में उछाल आने की आशंका है.

Himachal Corona Virus Updates हिमाचल प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का भी एक केस रिपोर्ट हुआ है. रविवार को यह मामला सामने ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में उछाल आने लगा है. आलम यह है कि प्रदेश में एक्टिव केस 500 के करीब पहुंच गए हैं. बीते चौबीस घंटे यानी सोमवार को प्रदेश में 126 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान 1326 सैंपल लिए गए थे. सोमवार को 46 मरीज ठीक हुए हैं और ऐसे में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 495 पहुंच गए हैं. बीते चौबीस घंटे में कोरोनों से किसी की जान नहीं गई है.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा में सबसे अधिक 32 केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा, मंडी में 25, सोलन में 17, हमीरपुर में 20 और 15 केस सोलन में सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना से अब तक 4195 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 3,08,849 केस रिपोर्ट हुए हैं. एकाएक हिमाचल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. बीते दस दिन में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं.

साल 2023 में सोमवार को सबसे अधिक केस दर्ज हुए हैं. इससे पहले, 24 मार्च को 100 मामले सामने आए थे. अब 3 दिन के भीतर हिमाचल में फिर कोरोना के 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमण दर 9.56% है. यानी हर 10वां शख्स संक्रमित पाया जा रहा है. बड़ी बात है कि सैंपल भी कम है. ऐसे में मामले भी कम आ रहे हैं. उधर, केंद्र ने राज्यों सरकारों से कोरोना पर समीक्षा मीटिंग की है और हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला
हिमाचल प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का भी एक केस रिपोर्ट हुआ है. रविवार को यह मामला सामने आया था. पालमपुर के परागपुर की ढाई महीने की बच्ची संक्रमित मिली है. टांडा अस्पताल में भर्ती का इलाज किया गया है. हिमाचल में इससे पहले H3N2 इन्फ्लूएंजा का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था.

Tags: Corona Virus Alert, COVID 19, Himachal pradesh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें