होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचलः सरकारी आवास के लॉन में टहल रहे थे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, सिर पर लगा पत्थर, 5 टांके लगे

हिमाचलः सरकारी आवास के लॉन में टहल रहे थे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, सिर पर लगा पत्थर, 5 टांके लगे

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के सिर पर टांके लगे हैं.

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के सिर पर टांके लगे हैं.

Himachal Dy CM Mukesh Agnihotri Injured: मुकेश अग्निहोत्री के घायल होने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची तो उनके स्वस्थ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को IGMC के वॉर्ड-633 में एडमिट किया गया था.
घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.

शिमला. सरकारी आवास के आंगन में टल रहे हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Dy. CM Mukesh Agnihotri) के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें शिमला के आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उनके सिर पर 5 टांके लगे हैं. घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. वहीं, यह पता नहीं चल पाया है कि यह पत्थर कहां से आया और किसने फेंका है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम की यह घटना है. सिर पर चोट लगने के बाद डिप्टी सीएम को तुरंत आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. वहां, उनके सिर पर टांके लगाए गए और सीटी स्कैन भी करवाया गया. आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और डिप्टी सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डिप्टी सीएम का सीटी स्कैन करवाया गया है और सारी रिपोर्ट सामान्य हैं. उन्हें कुछ समय के लिए स्पेशल वॉर्ड में रखा गया था और बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को आईजीएमसी के वॉर्ड-633 में एडमिट किया गया था. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कर्नल धनी राम शांडिल और विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने भी आईजीएमसी पहुंचे और डिप्टी सीएम का हाल-चाल जाना. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा कि हादसे में सिर पर चोट लगी है. प्रदेशभर से साथियों के संदेश प्राप्त हो रहे हैं.आप सभी का धन्यावाद. माता चिंतपूर्णी अंग-संग हैं.

सोशल मीडिया पर जोरों पर चर्चा
मुकेश अग्निहोत्री के घायल होने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची तो उनके स्वस्थ होने की लोग कामनाएं करने लगे. हालांकि, शुरू में कहा गया कि वह घर के लॉन में गिर गए हैं और चोटिल हो गए, लेकिन कुछ लोगों ने लिखा कि उनके सिर पर पत्थर लगा है. वहीं, कुछ ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. अहम बात है कि डिप्टी सीएम का आवास जहां है, वह वीआईपी एरिया है और वहां पर आसपास आम लोगों की रिहायश नहीं है. ऐसे में जांच का विषय है कि यह पत्थर कहां से आया या फेंका गया, जो सीधे उनके सिर पर जा लगा.

Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें