Himachal Polls: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (बाएं) ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. (Photo-twitter@BhupinderShooda)
नई दिल्ली. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन करेगी. हुड्डा ने कहा, ‘‘रुझानों के अनुसार, हम हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएंगे.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ शिमला के लिए रवाना हो रहा हूं.’’
कांग्रेस ने बघेल, हुड्डा और शुक्ला को जिम्मेदारी दी है कि वे विधायकों को एकजुट रखें और सरकार के गठन को लेकर बातचीत करें. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 1.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Himachal election