शिमला के वकील विनय शर्मा ने चुनावी नतीजों पर अपनी मूंछें दांव पर लगा दी हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में चुनावी नतीजों के लिए कयासबाजी का बाजार गर्म है. आम जनता अपने अपने नेताओं की जीत का दावा कर रही है. लोगों के बीच शर्त और सट्टेबाजी भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में शिमला के वकील विनय शर्मा ने चुनावी नतीजों पर अपनी मूंछें दांव पर लगा दी हैं. उन्होंने दावा किया है कि यदि कांग्रेस पार्टी की 44 से कम सीटें आईं तो वह अपनी मूंछे कटवा लेंगे. वकील विनय शर्मा ने फेसबुक लाइव पर यह ऐलान किया है.
वकील विनय शर्मा ने फेसबुक लाइव में कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतने वाली और उसकी कम से 44 सीटें आएंगी. उनका कहना है कि ये आंकड़ा 50 तक भी जा सकता है. वह दावे को इसलिए भी मजबूत ठहरा रहे हैं क्योंकि बीते उपुचनाव के समय उन्होंने घोषणा की थी कि कांग्रेस की चार की चार सीटें जीतेगी और उनकी ये बात सच साबित हुई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस बार 18 से कम सीटें आएंगी, वहीं 5-6 निर्दलीय इस बार चुनाव जीतेंगे.
विनय शर्मा ने दावा किया कि कांगड़ा में बीजेपी के लिए खाता खोलना भी मुश्किल है. कांगड़ा जिले की 15 सीटों में से कांग्रेस की 10 से 12 सीटें आएगी. सात ही सोलन और सिरमौर से कांग्रेस 5 सीटें जीतेगी. इसके अलावा, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिल रही है. सीएम जयराम के गृह जिले मंडी में विनय शर्मा ने कांग्रेस को 5 सीटें जीतने की उम्मीद लगाई है. शिमला में कांग्रेस 7 सीटें तो चंबा में 3 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी, यह विनय शर्मा का अनुमान है. विनय शर्मा की इस फेसबुक पोस्ट को काफी शेयर मिले हैं. 650 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. साथ ही 1200 के करीब कमेंट किए गए हैं.
कौन हैं विनय शर्मा
विनय शर्मा पेशे से वकील हैं. वह मूल रूप से कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं और शिमला में वकालत करते हैं. विनय शर्मा पूर्व वीरभद्र सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल रह चुके हैं. वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal Congress, Himachal Politics, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly Election
हैरान कर देगी 'सिर्फ तुम' एक्ट्रेस की सच्ची कहानी, कहां हो गईं गुम? खूबसूरती में देती थी ऐश्वर्या राय को टक्कर
क्यों करेंसी नोटों के बीच लगता है खास धागा, 75 साल पहले इंग्लैड ने शुरू किया था इसे, तब से इसमें आए कैसे-कैसे बदलाव
कैरेबियन 'शेर' का बेटा निकला सवाशेर, बल्ले से किया धांसू कमाल, लोग कह रहे- लाल हो तो ऐसा