लाहौल स्पीति. देश के सबसे 1,026 किमी लम्बे लेह-दिल्ली रूट पर यदि आप यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो इस बार 15 मई से इस रूट पर बस सेवा की शुरुआत कर रहा है. ये एचआरटीसी बस बर्फ से ढके 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15547 फीट ऊंचे नकिला, 17480 फीट ऊंचे तंगलंगला और 16616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो के खूबसूरत नजारों के बीच यात्रा करवाती है..
अटल टनल से रोहतांग के रास्ते लेह लद्दाख जाने वाले यात्रियों को इस बस सेवा से खासा फायदा होगा. इस बस का किराया 1742 रुपए है. आठ माह बाद यह सेवा फिर से शुरू की गई है. इस समय पूरे रास्ते पर बर्फ जमा है, ऐसे में यात्रियों को खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. पिछले साल एक जुलाई को केलांग डिपो की यह बस सेवा शुरू हुई थी और 15 सितम्बर को यह बंद हो गई थी.
गौरतलब है कि इस बार लेह दिल्ली रूट की यह बस सेवा डेढ़ महीने पहले शुरू हो रही है. परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि 15 मई से लेह-दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. मनेपा के अनुसार 15 मई से एक तरह से यह बस सेवा ट्रायल मोड पर रहेगी, यदि किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है तो इसे पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि लेह-दिल्ली बस रूट का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है क्योंकि एचआरटीसी का केलांग डिपो देश के सबसे लंबे रूट पर सेवाएं देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, HRTC