हिमाचल के लाहौल स्पीति की सीमा लद्दाख से लगती है. (सांकेतिक तस्वीर)
शिमला. हिमाचल के लाहौल एवं स्पीति (Lahual Spiti) और चंबा (Chamba) जिले के पांगी को नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ मिलाने की मांग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. कुछ बुद्धिस्ट एसोसिएशनों ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन दोनों क्षेत्रों को लद्दाख (Ladhakh) में मिलाने की वकालत की है, जिसका हिमाचल (Himachal Pradesh) में चौतरफा विरोध भी शुरू हो चुका है.
ये है मामला
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने के साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है. वहां के कुछ बुद्धिस्ट एसोसिएशनों ने केंद्र से मांग की कि हिमाचल के लाहौल स्पीति और पांगी को लद्दाख में मिला दिया जाए, क्योंकि इनका कल्चर एक जैसा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kinnaur District, Leh, Shimla