होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /लद्दाख ने मांगा लाहौल स्पीति-पांगी तो कैबिनेट मंत्री मार्कंडा बोले-पिछड़ेपन की तरफ नहीं जाना

लद्दाख ने मांगा लाहौल स्पीति-पांगी तो कैबिनेट मंत्री मार्कंडा बोले-पिछड़ेपन की तरफ नहीं जाना

हिमाचल के लाहौल स्पीति की सीमा लद्दाख से लगती है. (सांकेतिक तस्वीर)

हिमाचल के लाहौल स्पीति की सीमा लद्दाख से लगती है. (सांकेतिक तस्वीर)

लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) से ताल्लुक रखने वाले कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडा (Dr. Ram Lal Markand ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल के लाहौल एवं स्पीति (Lahual Spiti) और चंबा (Chamba) जिले के पांगी को नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ मिलाने की मांग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. कुछ बुद्धिस्ट एसोसिएशनों ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन दोनों क्षेत्रों को लद्दाख (Ladhakh) में मिलाने की वकालत की है, जिसका हिमाचल (Himachal Pradesh) में चौतरफा विरोध भी शुरू हो चुका है.

ये है मामला
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने के साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है. वहां के कुछ बुद्धिस्ट एसोसिएशनों ने केंद्र से मांग की कि हिमाचल के लाहौल स्पीति और पांगी को लद्दाख में मिला दिया जाए, क्योंकि इनका कल्चर एक जैसा है.


यह बोले हिमाचल के कैबिनेट मंत्री
लाहौल स्पीति से ताल्लुक रखने वाले कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडा ने भी इस संबंध में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है और उन्होंने मांग को खारिज करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति और पांगी विकसित राज्य के साथ रहेंगे, ना कि पिछड़े राज्य के साथ. लद्दाख के कुछ शरारती तत्वों ने राजनीतिक मंशा से यह पत्र लिखा है, जो लाहौल स्पीति के लोगों को मान्य नहीं है.

कश्मीर का दास था लद्दाख
मार्कंडा ने कहा कि लद्दाख पहले जम्मू कश्मीर के साथ दास की तरह रहा है, जिसे अब मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात करेंगे और मांग करेंगे कि वे केंद्र सरकार के समक्ष इस विषय को उठाएं. गौरलतब है कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की अधिकारिक अधिसूचना 31 अक्तूबर को जारी होनी है. ऐसे में अब प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अभी से दवाब बनाना शुरू कर दिया है, ताकि अधिसूचना के दौरान लद्दाख के साथ लाहौल स्पीति और पांगी का हिस्सा न जोड़ दिया जाए.

यह बोले लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक
लाहौल स्पीति से कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर ने मांग की है कि लाहौल स्पीति छठे शेडयूल में शामिल कर ऑटोनोमस जिला मनाया जाए. पूर्व जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल-स्पीति को किसी भी सूरत में लेह लदाख में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. रवि ठाकुर ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि लद्दाख के जांस्कर को लाहौल स्पीति में जोडा जाए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में HRTC और निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 30 बाराती घायल

INX MEDIA CASE: केंद्र ने IAS प्रबोध सक्सेना पर केस चलाने की अनुमति दी

BJP MLA के भाई का पुराना मकान गिरा, 07 मजदूर दबकर घायल

उपचुनाव : धर्मशाला और पच्छाद के कांग्रेस प्रत्याशी सोमवार को भरेंगे नामांकन

Tags: Kinnaur District, Leh, Shimla

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें