होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /23.50 करोड़ लागत-81 कमरेः अब दिल्ली में नहीं भटकेंगे पहाड़ी, द्वारका में बनेगा हिमाचल निकेतन, CM सुक्खू ने रखीं नींव

23.50 करोड़ लागत-81 कमरेः अब दिल्ली में नहीं भटकेंगे पहाड़ी, द्वारका में बनेगा हिमाचल निकेतन, CM सुक्खू ने रखीं नींव

दिल्ली में सीएम सुखविंदर सिंह ने हिमाचल निकेतन की नींव रखी है.

दिल्ली में सीएम सुखविंदर सिंह ने हिमाचल निकेतन की नींव रखी है.

Himachal Niketan in Delhi: साल 2025 तक इस भवन को बनाने का लक्ष्य है. हिमाचल निकेतन में कुल होंगे 81 सूट्स होंगे, जिसमें ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के लोगों को देश की राजधानी में अब भटकना नहीं पड़ेगा. किसी काम के लिए दिल्ली जाने पर अब उन्हें दिल्ली में हिमाचल निकेतन (Himachal Niketan) में ठहरने की सुविधा मिल सकेगी. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने दिल्ली के द्वारका में बुधवार को हिमाचल निकेतन की बिल्डिंग के निर्माण की नींव रखी.

दिल्ली के द्वारका में यह हिमाचल निकेतन की 5 मंजिला भवन का निर्माण शुरू हुआ है. इस भवन के बनने के बाद देश की राजधानी में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और आम लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी.

क्या-क्या सुविधाएं होगीं
जानकारी के अनुसार, ₹23 करोड़ 50 लाख की लागत से यह भवन बनकर तैयार होगा. पीडब्ल्यूडी को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है. साल 2025 तक इस भवन को बनाने का लक्ष्य है. हिमाचल निकेतन में कुल होंगे 81 सूट्स होंगे, जिसमें दो सूट्स वीआईपी के लिए हैं. बाकी 40 जनरल सूट्स छात्रों के लिए रहेंगे. इसके अलावा, 36 जनरल सूट्स आम लोगों के लिए और तीन सूटर स्टाफ के लिए बनाएं जाएंगे. यानी कुल 81 कमरों का निर्माण होगा. भवन के धरातल में 53 गाड़ियों और 87 दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी.

दिल्ली के बाद त्रिपुरा जा सकते हैं सीएम
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने अफसरों को भवन को लेकर दिशानिर्देश भी दिए. बता दें कि सीएम सुक्खू दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद त्रिपुरा जाएंगे. वहां पर वह चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के तौर पर जनता को संबोधित करेंगे. फिलहाल, सीएम केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मिलने पहुंचे हैं.

Tags: Himachal pradesh, New Delhi News Today, Shimla News, Sukhvinder Singh Sukhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें