शिमला. हिमाचल प्रदेश पुलिस के कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में रविवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडु ने बताया कि रविवार को इस केस में चार आरोपियों को पकड़ा गया. इससे पहले शनिवार को तीन आरोपियों को पकड़ा था. इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डीजीपी के अनुसार रविवार को गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में पंजाब के विजय किशोर (47) और दिल्ली के नरिंदर कुमार (49) भी शामिल हैं. इन दोनों के अलावा कांगड़ा जिले के विशाल (23) और ऊना निवासी विपिन (35) को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार विशेष जांच दल वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रहा है.
रविवार को पकड़े गए आरोपियों में दो देव भरारी के रहने वाले विशाल कुमार और पवन कुमार हैं. इनके अलावा तीसरा नीतेश कुमार फतेहपुर तहसील का रहने वाला है. परीक्षा में तीनों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में 90 में से 70 अंक प्राप्त किए थे. जब इनके दस्तावेज जांचे गए तो 10वीं और 12वीं कक्षा में इनके औसत अंक थे. इस पर शक हुआ तो पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. हिमाचल पुलिस के साथ इस मामले में सीआईडी भी केस दर्ज कर चुकी है. सीआईडी ने आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मार्च में पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को छह मई को रद्द कर दिया था. उम्मीदवारों के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद 27 मार्च को 1,700 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें 932 पुरुष, 311 महिला कांस्टेबल, 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक पदों के लिए 5 अप्रैल 2022 को परिणाम घोषित हुआ. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश में निर्धारित 81 केंद्रों पर किया गया था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, Himachal Police