शिमला. हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती पेपर लीक मामले में News 18 की खबर पर मुहर लगी है. सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएगी. राज्य सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. मंगलवार को राजधानी शिमला में सीएम जय राम ठाकुर ने इसका एलान किया है.
News-18 के पुख्ता सूत्रों ने 11 मई को जानकारी दी थी कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाने पर विचार कर रही है, जिस पर मंगलवार को सीएम ने मुहर लगाई है.
सीएम ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक हिमाचल और बाहरी राज्यों से कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 38 की डीम्ड अरेस्ट है. इनमें अभ्यर्थियों के अलावा ऐजेंट भी गिरफ्तार हैं और 2 अभ्यर्थियों के पिता भी गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में अब तक 8 लाख 49 हजार रुपये 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है.
जय राम ठाकुर के अनुसार, दूसरे नंबर का मुख्य आरोपी शिव बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणासी से गिरफ्तार किया गया है एक और अन्य आरोपी अमन की बिहार से गिरफ्तारी हुई है. सीएम ने बताया कि आरोप शिव बहादुर को पकड़ने के लिए यूपी सरकार की मदद ली गई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की गई थी.
निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश
सीएम ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ही राज्य सरकार ने ये फैसला किया है, मामला पुलिस विभाग का है औऱ पुलिस ही जांच कर रही है तो ऐसे में सवाल उठ रहे थे, इसके अलावा बाहरी राज्यों में भी इस प्रकरण के तार जुड़े हैं जिसके चलते सीबीआई को जांच सौंपने का फैसला किया गया है.
सीएम ने ये भी कहा कि अब तक पुलिस जांच में ये पुख्ता हो गया है कि पेपर लीक हुआ है. जिनके अंक ज्यादा था, उनसे शुरूआती छानबीन और पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ कि पेपर लीक हुआ है, कई स्थानों पर जो टॉपर थे वे सामान्य और सरल सवालों के जबाव भी नहीं दे पाए.
सीएम ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तब तक एसआईटी मामले की जांच करती रहेगी. सीएम ने एसआईटी की जांच से संतुष्ट नजर आए और अपनी पुलिस पर भी भरोसा जताया. सीएम ने ये भी बताया कि अब जल्द ही लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी, लेकिन इससे पहले इस पर विचार किया जा रहा है कि ये पुलिस ही करवाएगी या कोई और एजेंसी.
कांगड़ा में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि पुलिस कॉन्सटेबल के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, 75 हजार 803 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था.पांच मई को रिजल्ट आया था. और बाद में दस्तावेजों की चेकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस ने कुछ टॉपर से पूछताछ की थी. तब मामले का खुलासा हुआ था. कांगड़ा में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI investigation, Himachal Government, Himachal Police, Paper Leak