हिमाचल प्रदेश के सिरमौर सीट पर कांग्रेस ने हासिल की जीत. (News18Hindi)
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बढ़त मिली है. जिला की 5 विधानसभा सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. वहीं सिरमौर की नाहन सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाले सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र नाहन, रेणुका जी और शिलाई में कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहे हैं. वही Paonta Sahib और पछाद सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है. साल 2017 में भी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के ही विधायक जीते थे.
नाहन से बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. राजीव बिंदल का मुकाबला यहां कांग्रेस के अजय सोलंकी से था. राजीव बिंदल की हार ने सभी को चौंका दिया है. बिंदल को यहां 1639 मतों से हार मिली है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने अजय सोलंकी को समर्थन देने के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया. सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तानाशाही के खिलाफ जनमत मिला है. सरकार का तानाशाही रवैया था. हर वर्ग इस सरकार से दुखी था. उन्होंने कहा कि सरकार का हर वर्ग के प्रति उदासीन रवैया था. आज प्रदेश की जनता को इस सरकार से निजात मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Himachal Assembly Elections, Himachal election
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता