सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो प्रदेश में पार्टी को आगे लेकर चलती हैं वो हमारी प्रदेश अध्यक्ष हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) में भले ही एकबारगी सीएम पद को लेकर चल रही रस्साकसी पर काबू पा लिया गया है लेकिन अंदरखाने असंतोष की चिंगारी सुलग रही बताई जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता उस पर ठंडे छींटे डालने में लगे हैं. विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए चुने गए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) रविवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को निमंत्रण पत्र देने गए.
इस दौरान सुक्खू ने कहा कि जो प्रदेश में पार्टी को आगे लेकर चलती हैं वो हमारी प्रदेश अध्यक्ष हैं. मेरा दायित्व है कि उनके पास जाना और उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करना. यह पहला आमंत्रण है जो हम दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह ने मतभेद के मामले में कहा कि सिर्फ अपनी नाकामी छुपाने और ध्यान भटकाने के लिए कुछ लोग ऐसी बातें कर रहे थे. पार्टी में कोई ग्रुप नहीं है. आलाकमान ने टिकट दिया. जनता ने चुना और विधायको ने सीएम बनाया.
प्रतिभा सिंह भी सीएम पद की रेस में शामिल थीं
दरअसल हिमाचल प्रदेश में पार्टी की कमान संभाल रही प्रतिभा सिंह भी सीएम की रेस में शामिल थी. प्रतिभा सिंह पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. जाहिरा तौर पर तो प्रतिभा सिंह ने इस बारे में नहीं कहा कि लेकिन इशारों ही इशारों में इसकी ओर संकेत जरुर किया था. बाद में सीएम पद के लिए चल कशमकश में प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उनको सीएम फेस नहीं बनाए जाने पर विरोध भी जताया था.
प्रतिभा सिंह ने इशारों ही इशारों में यह कहा था
इसको लेकर प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने दो दिन पहले शुक्रवार को ओबेरॉय सेसिल होटल के बाहर चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल के काफिले के आगे नारेबाजी भी की थी. उसके बाद भी प्रतिभा सिंह ने बयान दिया था कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी लोग हमारे साथ हैं. लेकिन इससे पहले गुरुवार को उन्होंने एक सवाल के जवाब में इशारा किया था कि यह चुनाव स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा गया था लिहाजा उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
.
Tags: Himachal Pradesh Congress, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh Politics, Shimla News
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन