शिमला में बारिश और चंबा में लैंडस्लाइड हुआ है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इसी बीच अब लैंडस्लाइड भी होने लगे हैं. चंबा और कुल्लू में भूस्खलन हुआ है. चंबा में लैंडस्लाइड के चलते एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कुल्लू में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सूबे में बीते 12 घंटे में शिमला में जमकर बारिश हुई है. इसके अलावा, सिरमौर और मंडी सहित अन्य इलाकों में भी पानी बरसा है. सोलन, नारकंडा, सुंदरनगर और मनाली में भी बरसात हुई है. बारिश के चलते प्रदेश में पारा 8 डिग्री तक गिरा है और ठंड बढ़ी है. शिमला में रविवार सुबह धूप खिली हुई है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, 3 और चार अप्रैल को सूबे में येलो अलर्ट रहेगा औऱ बारिश—्फबारी का अनुमान है. शिमला में बीते 12 घंटे में 24 एमएम, सिरमौर के धोलाकुआं में 25 एमएम और शिमला शहर में 22 एमएम बारिश हुई है. बिलासपुर में ओलावृष्टि हुई है.
चंबा और कुल्लू में लैंडस्लाइड
हिमाचल के आपदा प्रबंधन के अनुसार, चंबा के सलूणी में बंजाली तहसील के चमेडू गांव में लैंडस्लाइड में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान देवी प्रसाद गांव जखराल के रूप में हुई है. देवी प्रसाद की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है. शनिवार रात साढ़े नौ बजे के करीब यह लैंडस्लाइड पेश आई है. वहीं, कुल्लू जिले में पहाड़ से पत्थर गिरे हैं. कुल्लू के जिनौड़ गांव में सड़क पर पत्थर गिरे हैं. साथ ही पेड़ भी गिरा है. इससे पहले, शिमला के रामपुर में भी शनिवार को लैंडस्लाइड के चलते रामपुर शिमला और किन्नौर हाईवे बंद हो गया था.
लेह मनाली हाईवे का क्या है हाल
लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक 4*4 वाहनों के लिए खुला है. इसके अलावा, दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है और पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुला है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है.
.
Tags: Bad weather, Himachal pradesh, Shimla News Today, Snowfall news, Weather Alert
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी