होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में मौसमः शिमला में बारिश के साथ गिरे ओले, लाहौल में पारा -0.9 डिग्री पहुंचा

हिमाचल में मौसमः शिमला में बारिश के साथ गिरे ओले, लाहौल में पारा -0.9 डिग्री पहुंचा

हिमाचल के शिमला में ओले भी गिरे हैं.

हिमाचल के शिमला में ओले भी गिरे हैं.

Himachal Weather Today: मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है और येलो अ ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में ड्राई स्पेल टूटा है और तीन-चार दिन से रुक-रुककर बारिश हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है. साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. हालांकि, अब भी सूबे में मार्च महीने में 73 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसका किसानी और बागवानी पर विपरित असर पड़ा है. हिमाचल में अगले दो दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. शिमला में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में रविवार रात को भी बारिश हुई है. बारिश के चलते प्रदेशवासियों ने सूखे और गर्मी से राहत की सांस ली है. शिमला मौसम विभाग का कहना है कि बीते चौबीस घंटे में शिमला के नारकंडा में 17 एमएम, शिलारू में 15 एमएम, कोटखाई में 12 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह मानली में 11 एमएम, चंबा के डलहौजी में 10 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, शिमला शहर और कुफरी में ओले गिरे हैं.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है और येलो अलर्ट जारी किया है. 21 और 22 मार्च को सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि, 23 मार्च को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. दो दिन से बारिश के बाद कुछ शहरों के तापमान में 5 से 8 डिग्री तक गिरा है. शिमला में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 नीचे लुढ़कने के बाद 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार को कितना रहा पारा

सोमवार को लाहौल के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 0.9 डिग्री रहा है.ऊना जिले में सबसे अधिक तापमान 29 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, लेह मनाली हाईवे दारचा तक सभी वाहनों के लिए खुला है. लाहौल पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस चौकी तिन्दी के अनुसार, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली के पास लैंडस्लाइड से पांगी की ओर पिछले 2 दिनों से बन्द था. अब स्थानीय हल्के वाहनों के लिए खुल गया है. गौरतलब है कि हिमाचल में काफी दिन के बाद ड्राई स्पेल टूटा है. हिमाचल में मार्च में अब भी 73 फीसदी कम बारिश हुई है. बारिश ना होने से सूबे में सूखे जैसे हालात बनने लगे थे.

Tags: Himachal news, Manali, Shimla, Snowfall in Himachal, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें