होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Weather Forecast: शिमला-डलहौजी में बारिश, केलांग में पारा -4.5 डिग्री, 3 दिन येलो अलर्ट

Himachal Weather Forecast: शिमला-डलहौजी में बारिश, केलांग में पारा -4.5 डिग्री, 3 दिन येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश औऱ बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश औऱ बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

Himachal Weather Forecast Today: हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखने ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौरान बीते एक सप्ताह से जारी है. बीते चौबीस घंटे में हिमाचल के कई घंटों में बारिश हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी है. हिमाचल में तीन दिन तक बारिश-बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में धर्मशाला में 12 एमएम, शिमला के मशोबरा में 7 एमएम और हमीरपुर के सुजानपुर में 5 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, कुफरी में हल्के फाहे गिरे हैं. साथ ही सुंदरनगर, भुंतर और कांगड़ा में आंधी चली है.

वहीं, मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों  के लिए खुला है. दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है. पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. यह जानकारी लाहौल स्पीति पुलिस की तरफ से दी गई है. लाहौल घाटी में फिलहाल, मौसम साफ बना हुआ है.

बारिश से ठंडक बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. केलांग में न्यूजतम पारा -4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, कुकुमसैरी में भी तापमान माइनस में चल रहा है. वहीं, बारिश से सूखे से भी राहत मिली है. कम बारिश के चलते हिमाचल में गर्मी पड़ने से पहले ही सूखे जैसे हालात हो गए थे. लेकिन अब बीते एक सप्ताह से काफी बारिश हुई है.

पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल में अगले पांच दिन तक मौसम सुहावना बना रहेगा. 27 और 28 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. लेकिन 29 से 31 मार्च तक सूबे में बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं बनी हैं. मौसम विभाग की तरफ से इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Tags: Himachal Polls, Manali news, Shimla Monsoon, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें