होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Weather Updates LIVE: लाहौल में आधा फीट बर्फबारी, अटल टनल के दोनों छोरों पर भी हिमपात, एवलांच से लेह-मनाली हाईवे बंद

Weather Updates LIVE: लाहौल में आधा फीट बर्फबारी, अटल टनल के दोनों छोरों पर भी हिमपात, एवलांच से लेह-मनाली हाईवे बंद

अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बर्फबारी हुई है. इसके चलते टनल के पास धुंधी में हिमस्खलन हुआ है. इस वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है.

अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बर्फबारी हुई है. इसके चलते टनल के पास धुंधी में हिमस्खलन हुआ है. इस वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है.

Himachal Weather Report Today LIVE: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम सताएगा. 26 से 28 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सो ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद अब राहत की खबर है. सूबे में रविवार को मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. शनिवार रात को लाहौल स्पीति में जमकर हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति के अलावा, अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बर्फबारी हुई है. इसके चलते टनल के पास धुंधी में हिमस्खलन हुआ है. इस वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. फिलहाल, हाईवे पर वाहनों आवाजाही ठप है. बीआरओ की टीम और मशीनरी हाईवे से मलबा हटाने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर के बरठीं में 39.4 एमएम, कुल्लू के सेऊबाग में 35.2, बिलासपुर में 34.0 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति के गोंदला में 16.5 सेंटीमीटर, केलांग 13.2, किन्नौर के कल्पा में 5.2 और शिमला कुफरी में 1.0 सेंटीमीटर हिमपातल हुआ है. इसके अलावा, बिलासपुर में ओले भी गिरे हैं. वहीं, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, बिलासपुर, भुंतर और मंडी के सुंदरनगर में तूफान और आंधी चली है. बारिश औऱ बर्फबारी के चलते प्रदेशभर में 93 सड़कें और 2 हाईवे बंद हैं. साथ ही 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं.

मनाली से आगे धुंधी के पास एलवांच आया है.

लेह मनाली हाईवे बहाल हुआ
बर्फबारी के कारण 7 नवंबर, 2022 से बंद हुआ सामरिक मनाली-लेह मार्ग शनिवार को करीब पांच माह बाद बहाल कर दिया गया है. हालांकि, अभी वाहनों की आवाजाही को मंजूरी नहीं दी गई है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मनाली से सरचू तक 222 किलोमीटर के दायरे से बर्फ हटा दी है.यहां पर शनिवार को सड़क खोलने को लेकर सेना के अफसर पहुंचे हुए थे.

फिर सताएगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम सताएगा. 26 से 28 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. लेकिन 29 और 30 मार्च को येलो अलर्ट रहेगा और फिर से प्रदेश में बारिश बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बारिश बर्फबारी के चलते रविवार को हिमाचल के लाहौल के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 3 डिग्री और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.

Tags: Himachal pradesh, Manali Avalanche, Shimla, Snowfall in Himachal, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें