होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal: विंटर सीजन में अब तक 71 लोगों को गंवानी पड़ी अपनी जान, इन 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Himachal: विंटर सीजन में अब तक 71 लोगों को गंवानी पड़ी अपनी जान, इन 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी

हिमस्खलन अध्ययन संस्थान ने पांच जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.

हिमस्खलन अध्ययन संस्थान ने पांच जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.

Avalanche Alert: बर्फबारी के कारण 4 नेशनल हाईवे समेत 228 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. वहीं, प्रदेश में 784 ट्रांसफार् ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    हिमस्खलन अध्ययन संस्थान ने 5 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
    बर्फबारी के कारण 4 नेशनल हाईवे समेत 228 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं.

    शिमला. हिमाचल प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने पांच जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी (Avalanche Alert) जारी की है. मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने कुल्लू, किन्नौर, शिमला, चंबा और लाहौल-स्पीति में 24 जगह हिमखंड गिरने (Iceberg Falling) की चेतावनी जारी की है. वहीं इससे पहले चंबा पांगी के माहलू नाला में भी हिमखंड गिराने से 300 किलोवाट के पावर हाउस में विद्युत उत्पादन ठप (Power Supply Stopped) पड़ गया.

    बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण 4 नेशनल हाईवे (National Highway) समेत 228 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. वहीं, प्रदेश में 784 ट्रांसफार्मर और 72 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. मिली जानकरी के अनुसार शिमला में एक से 26 जनवरी तक 71 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 50 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, 16 लोगों की मौत फिसलने या गिरने से हुई.

    Himachal Snowfall: हिमाचल में भारी हिमपात, लाहौल में 3 फीट, अटल टनल के पास डेढ़ फीट बर्फबारी, चंबा में 90MM बरसात

    26 जनवरी तक 71 लोगों को गंवानी पड़ी अपनी जान 

    हिमाचल प्रदेश में 10 जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से 228 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. प्रदेश में 784 विद्युत ट्रांसफार्मर और 72 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. इससे प्रदेशवासियों को भरी दिक्कत झेलनी पड़ी है. विंटर सीजन में पहली जनवरी से 26 जनवरी तक 71 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है.  प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) की ओर से हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों का लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है. सासे ने कुल्लू, किन्नौर, शिमला, चंबा और लाहौल-स्पीति में 24 जगह हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी किया है.

    केलांग-मनाली नेशनल हाईवे नंबर तीन पर आवाजाही बंद 

    वहीं इससे पहले कबायली जिला लाहौल स्पीति में दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ बर्फबारी देखने को मिली. अब तक करीब एक फीट से लेकर तीन फीट तक बर्फ गिर चुकी है. सीज़न की यह पहली बर्फबारी हैं जो लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. बर्फबारी के चलते केलांग-मनाली नेशनल हाईवे नंबर तीन समेत घाटी के समस्त सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए है. लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी से जहां एक ओर लंबे समय से सूखा टूटा है, वहीं किसान व बागवानों ने इस बर्फबारी को सिर आंखों पर बिठाया है.

    Tags: Himachal news, Shimla News, Snowfall in Himachal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें