हिमाचल यूथ कांग्रेस चुनाव: सुक्खू गुट के निगम भंडारी को चुना गया नया अध्यक्ष

दिल्ली में हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ निगम भंडारी और यदोपति ठाकुर और अन्य.
Himachal Youth Congress Election: दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी और सरकाघाट से युवा नेता यदोपति ठाकुर को कुल 37,375 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर अमित पठानिया रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2020, 2:49 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) को नया कप्तान मिल गया है. निगम भंडारी को हिमाचल युवा कांग्रेस (Himachal Youth Congress) का प्रदेशाध्यक्ष (President) चुना गया है. दिल्ली में उनके नाम का ऐलान हुआ है. इसके अलावा, मंडी (Mandi) जिले के सरकाघाट के यदोपति ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. निगम भंडारी मनीष ठाकुर का स्थान लेंगे.
30 अक्टूबर को हुई हुई थी वोटिंग
जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को नए अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान निगम भंडारी को सबसे अधिक मत मिले थे. हालांकि, अब हाईकमान के पास साक्षात्कार के बाद अब विधिवत घोषणा की गई है. इससे पहले, चुनाव में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू गुट से संबंधित निगम भंडारी ने कुल 40,010 वोट लेकर बाजी मारी थी. बता दें कि निगम भंडारी हिमाचल के जनजातीय जिले किन्नौर से संबंध रखते हैं.
यदोपति को दूसरा स्थानदूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी और सरकाघाट से युवा नेता यदोपति ठाकुर को कुल 37,375 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर अमित पठानिया रहे थे. उन्हें कुल 5,998 वोट मिले हैं. प्रदेश युंका के चुनाव में कुल 1,16,225 वोट डाले गए, जबकि नोटा में 540 वोट पड़े थे.
30 अक्टूबर को हुई हुई थी वोटिंग
जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को नए अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान निगम भंडारी को सबसे अधिक मत मिले थे. हालांकि, अब हाईकमान के पास साक्षात्कार के बाद अब विधिवत घोषणा की गई है. इससे पहले, चुनाव में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू गुट से संबंधित निगम भंडारी ने कुल 40,010 वोट लेकर बाजी मारी थी. बता दें कि निगम भंडारी हिमाचल के जनजातीय जिले किन्नौर से संबंध रखते हैं.
यदोपति को दूसरा स्थानदूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी और सरकाघाट से युवा नेता यदोपति ठाकुर को कुल 37,375 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर अमित पठानिया रहे थे. उन्हें कुल 5,998 वोट मिले हैं. प्रदेश युंका के चुनाव में कुल 1,16,225 वोट डाले गए, जबकि नोटा में 540 वोट पड़े थे.