चंडीगढ़ में हिमाचल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. आरोप सन्नी अली पर लगे हैं, जो कि फेमस हेयर स्टाइलिस्ट है.
शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल की युवती से चंडीगढ़ में रेप (Chandigarh Rape) मामले में गिरफ्तार हेयर स्टाइलिस्ट को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी सन्नी अली (Hair Stylist Sunny Ali) ने न्यूज18 से बात की और कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं. पैसों के लेनदेन का यह मामला था, लेकिन लेकिन मुझे गलत बताया गया और मैंने कोई रेप नहीं किया है. जल्द ही सब साफ-साफ हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, आरोपी सेक्टर-9 में एक नामी सैलूम में सीनियर हेयर स्टाइलिस्ट था. वह काफी फेमस है और बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिंगर्स को सेवाएं देता रहता था. आरोपी के इंस्टाग्राम पर 4 लाख 35 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी काफी नामी हेयरस्टाइलिस्ट है. आरोपी की एक बेटी और बेटा भी है.
क्या है मामला
दरअसल, हिमाचल के सोलन जिले की युवती चंडीगढ़ के सेक्टर-9 सैलून में काम करती थी. लड़की ने आरोपी हेयर ड्रेसर सनी अली पर रेप औऱ अबॉर्शन करवाने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने चंडीगढ़ के एसएसपी को शिकायत दी थी कि सनी अली ने उसे पहले जॉब पर रखा और उसके बाद रेप करता रहा. युवती ने गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि आरोपी ने उसके साथ अननेचुरल सेक्स भी किया और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत पत्र में युवती ने कहा कि आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करवाया था.
जॉब के लिए चंडीगढ़ आई थी युवती
युवती का आरोप है कि 2021 में वह जॉब के लिए आई थी. दिसंबर 2022 में उसने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. बाद में उसे एसएसपी से शिकायत करनी पड़ी. युवती नयागांव में अपने रिश्तेदारों के पास रहती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh Police, Gang Rape, Himachal pradesh, Shimla police, Solan
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण