हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दिल्ली जा रहे हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में अब कैबिनेट विस्तार (Himachal Cabinet Expansion) को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. अटकलें है कि हिमाचल में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) रविवार को तीन दिन के दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. सीएम सुक्खू जहां कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेंगे. वहीं, उन्हें पीएमओ से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) से मुलाकात के लिए भी समय मांगा है. साथ ही सीएम कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू 24 जनवरी को हिमाचल लौटेंगे. बता दें कि हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) में अभी तीन पद खाली हैं.
जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दिल्ली जा रहे है. वह दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा, कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का भी उनका प्लान है. हालांकि, चर्चा यह है कि सीएम कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम भी दिल्ली में मौजूद
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. न्यूज18 से बातचीत में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने का समय मांगा है, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है.मुकेश ने कहा कि हमारे पानी के बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनको लेकर मुलाकात करना चाहते हैं, लेकिन अब तक कुछ कन्फर्मेशन नहीं आया है. देखते हैं कि आगे की क्या रणनीति हैं. वहीं, सूत्रों का कहना है कि मुकेश ने कैबिनेट विस्तार को लेकर भी हाईकमान से चर्चा की है.
हिमाचल में 7 मंत्रियों की हुई है तैनाती
हिमाचल में हाल ही में मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. 10 में से सात पदों को ही भरा गया था. तीन पद खाली हैं. कांगड़ा को जहां मंत्रिमंडल में सियासी कद के अनुसार स्थान नहीं मिला है. वहीं, मंडी और कुल्लू समेत कई जिलों से कोई मंत्री नहीं बनाया गया है. शिमला से 3 मंत्री बनाए गए हैं, जबकि कांगड़ा से केवल एक मंत्री ही कैबिनेट में शामिल किया गया है. अब सीएम दिल्ली गए हैं तो कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Cabinet Meeting, Himachal Congress, Sukhvinder Singh Sukhu