हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का ग्राफ बढ़ा है. गुरुवार को 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. जिला कांगड़ा और मंडी में पांच-पांच, शिमला और ऊना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है. इनकी आयु 35 से 91 साल के बीच थी. गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 7030 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1432 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 1645 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए पांच से 20 फरवरी तक प्रस्तावित थल सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है. कोरोना संकट के कारण यह भर्ती रैली स्थगित की गई है. रैली की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 18 दिन में 127 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 4002 पहुंच गया है. हिमाचल में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या अब 9202 है.
1432 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 20.37
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 7030 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1432 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. यानी संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक है. मौत के साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट सबको डराने वाली है. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 353 नए मामले आएं हैं. गुरुवार को 1645 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 9202 रह गए हैं.
बच्चों के लिए खुले स्कूल
हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्कूल खुल गए हैं. 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए डेढ़ महीने बाद स्कूल खुले हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब स्कूलों को खोला गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus Alert, Himachal pradesh, Omicron Alert