शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक शव बरामद हुआ है. रामपुर के थाना ज्यूरी का यह मामला है. शव की पहचान हो गई है. दो दिन पहले यह शव मिला था और अब इसकी पहचान हो पाई है. खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
शिमला पुलिस के अनुसार, 15 मई को शाम पांच बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर में काटलू में सतलुज नदी में एक शव स्पॉट हुआ है. पुलिस ने आईटीबीपी की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला था. जिसे पहचान के लिए डेड हाउस में रखा गया था. बाद में संजीव सिंह गांव टिकरी, ननखड़ी ने शव की पहचान की और यह शव उननके भाई बलदेव सिंह (48) का निकला. पुलिस जांच में पता चला है कि बलदेव की मौत डूबने से हुई है. संजीव ने डेड बॉडी की पहचान हाथ, दांत और टांगों से की है.
पुलिस ने बताया कि शव को खनेरी अस्पातल में पोस्टर्मार्टम के लिए रखा गया था. जांच के बाद धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है और परिजनों को शव सौंप दिया गया है. जांच के दौरान किसी भी तरह का फाउस प्ले शव के साथ नहीं पाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Shimla police