शिमला. हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में जहरीली शराब (Illicit Liquor) पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है. इस मामले पर पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी का गठन कर दिया है. डीजीपी की ओर से 4 सदस्यीय एसआईटी का गठित किया गया है. हिमाचल की सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई है, मंडी (Mandi) जिले की एसपी शालिनी अग्निहोत्री, कांगड़ा के एसपी खुशाल चंद शर्मा और एसपी क्राइम, सीआईडी, शिमला, वीरेंद्र कालिया को एसआईटी (SIT) का सदस्य बनाया गया है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 17 जनवरी की शाम को कुछ लोगों ने मंडी जिले के सलापड़ में देसी शराब पी थी, ये शराब कांगड़ा के संसारपुर और चंडीगढ़ में बनाई गई थी.
इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो बीमार लोगों का उपचार मंडी के मेडिकल कालेज नेरचौक में जारी है. मृतकों में तीन लोग सलापड़ पंचायत के जबकि दो लोग कांगू और डैहर पंचायत के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले पर सुंदरनगर थाने में आईपीसी की धारा 304, 308 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है.
CM जयराम ठाकुर ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस घटना पर दुख जताया है. विधायक ने बताया कि सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और प्रशासन की तरफ से भी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी. वहीं, बीमार लोगों के उपचार का सारा खर्च सरकार उठाएगी. फौरी राहत के तौर पर 50-50 हजार की राशि दी जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Liquor Mafia, Mandi City, Shimla News, Shimla police