हिमाचल प्रदेश में HRTC (Himachal Road Transport Corporation) ने दीपावली (Dipawali) त्योहार के चलते अतिरिक्त बसें (Extra buses) चलाने का फैसला लिया है. प्रदेश वासी अपने परिवार के साथ दीपावली मना सके इसके मद्देनजर HRTC ने 400 अतिरिक्त बसें चलाई है जो शाम 4 बजे तक चलेंगी. HRTC प्रबंधन ने लांग रूट पर दोपहर 1 बजे तक जबकि लोकल रूट्स पर 4 बजे तक बसों को चलाने का निर्णय लिया है.
शाम 4 बजे के बाद एचआरटीसी कर्मचारी अपने परिवार के साथ दीपावली मना सके उसके लिए बस सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. लोगों की सुविधा को देखते हुए नियमित अंतराल पर कुछ बसों की आवाजाही होती रहेगी. आज शाम तक जहां बस अपना रूट पूरा कर लेगी वहां रोक दी जाएगी. वहीं ज्यादा यात्रियों (passengers) के लिए ऑन डिमांड बस सेवा (On demand bus service) उपलब्ध करवाने का निगम प्रबंधन ने प्रावधान किया है. सोमवार से सभी बसें अपने रूट्स पर पहले की तरह दौड़ना शुरू कर देंगी, जिससे वापस जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर (Transport Minister Gobind Singh Thakur) ने कहा कि दीपावली पर लोगों की आवाजाही को देखते हुए इस बार 400 अतिरिक्त बसें चलाई गई है जिससे लोग घर आकर दीपावली मना सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2019, 13:44 IST