हिमाचल प्रदेश के शिमला में सरकारी बस चालक ने कार ड्राइवर को पीटा.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पास को लेकर एचआरटीसी चालक ने दबंगई दिखाई. साथ ही कार चालक से मारपीट की. इस दौरान ड्राइवर बस की खिड़की से उतरा और कार की छत पर उछलकूद के बाद ड्राइवर पर लात चलाए. मामले का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, मामले में बाद में आरोपी ड्राइवर ने नाक रगड़कर माफी मांगी और अपना पीछा छुड़वाया. उधर, पुलिस के सामने नाक रगड़कर माफी मंगवाने पर भी सवाल उठ रहे हैं और शिमला पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा है.
दरअसल, शिमला के जुब्बल के सावडा में सरकारी बस और गाड़ी के पास को लेकर मामूली बहस हो गई. चंद्रपूर निवासी रोहित राजटा ने सावडा पुलिस चौकी में दी शिकायत के मुताबिक, हाटकोटी कैंची के पास, थरोच से रोहड़ू आ रही HRTC बस चालक के साथ पास को लेकर बहस हुई. इसके बाद चालक ने उस पर हमला किया और गाड़ी में तोड़-फोड़ की. स्थानीय पंचायत के उप प्रधान विक्की चांजटा ने जांच की मांग की है और आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की.
किसी के पेट पर नहीं मारनी लातः शिकायतकर्ता
पुलिस ने जब दोनों को पुलिस चौकी बुलाया, जहाँ पुलिस के कहने पर बस ड्राइवर ने माफ़ी मांग ली. हालांकि, इस तरह नाक रगड़कर माफी मंगवाने पर सवाल उठ रहे हैं. माफी के बाद पीड़ित ने शिकायत वापिस ले ली है. शिकायतकर्ता का कहना है किसी के पेट पर लात नहीं मारना चाहता, इसलिए वापिस ली शिकायत अन्यथा एचआरटीसी कर्मियों की दादागिरी बहुत बढ़ गई है. पूरे हिमाचल में मामले सामने आते हैं. उधर, शिमला के एसपी संजीव गांधी ने मामले में संज्ञान लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: HRTC, Most viral video, Shimla News Today, Shimla police, Viral video
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...
Vande Bharat: जयपुर पहुंची खुशियों की ट्रेन, झूम उठे लोग, जंक्शन पर सेल्फी लेने की मची होड़
IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?