खबर चौंकाने वाली है और आपकी सेहत से जुड़ी है. अगर स्वस्थ रहना है तो कोल्ड ड्रिंक पीना बंद करना होगा. ऐसा डॉक्टर्स कहते हैं और स्वास्थ्य विभाग भी समय-समय पर इस संबंध में एडवाइजरी जारी करता है, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कि ऐसा क्यों है.
राजधानी शिमला के उपनगर बीसीएस के साथ लगते कंगनाधार में एक दुकानदार के पास पेप्सी की एक सील बंद बोतल में जिंदा कीड़े नजर आए. यह दुकानदार अश्वनी भारद्वाज की समझ का ही नतीजा है कि वह सप्लाई किए हर सामान को पूरी तरह चैक करते हैं.
अश्वनी को जैसे की बोतल में कुछ गड़बड़ नजर आया तो चौकन्ने हो गए. दुकानदार ने तुरंत कंपनी के टोल फ्री नबंर पर फोन लगाकर शिकायत और सप्लायर से भी बात की.
दुकानदार का कहना है कि इतनी बड़ी बात होने के बावजूद सप्लायर कह रहा है कि उनकी कंपनी का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, लेकिन जब कंपनी की तरफ से एक शख्स पहुंचा तो उसने सील को तोड़ने की कोशिश की, ताकि कंपनी पर आरोप न लगे.
गनीमत यह रही कि किसी को बोतल बेची नहीं थी. दुकानदार का कहना है कि अब वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास शिकायत दर्ज करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2018, 13:18 IST