रोनहाट (शिमला). हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के चौपाल इलाक़े का एक युवक रातों रात करोड़पति बन गया. क्रिकेट से जुड़ी ऐप ड्रीम इलेवन पर युवक ने 1 करोड़ 17 लाख 50 हज़ार रुपए जीते हैं. जैसे ही युवक को जैकप़ॉट लगा, लोग ड्रीम इलेवन पर रावत चांदना नाम की टीम बनाने वाले युवक को खोजने लगे. जानकारी के बाद मालूम हुआ कि युवक का नाम रमेश चंद है, जो चौपाल विधानसभा क्षेत्र के धार-चांदना पंचायत का रहने वाला है.
दरअसल, मंगलवार शाम को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच था. कुपवी तहसील के ग्राम पंचायत धार के डाक गांव के रमेश चंद ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई. देर रात मैच ख़त्म होने के बाद रमेश को जब उसके दोस्तों के फ़ोन आए तो उसे पता चला कि उसकी टीम ने ड्रीम इलेवन में पहला रैंक प्राप्त करके एक करोड़ से ज़्यादा रुपए जीत लिए हैं.
सिरमौर के पांवटा साहिब की एक फ़ार्मा फैक्ट्री में काम करने वाले रमेश चंद क़रीब 4 साल से ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बना रहे हैं. वो ड्रीम इलेवन पर अब तक क़रीब 500 रुपए हार चुके हैं, जबकि अधिकांश मैच में उनकी एंट्री वापिस मिल जाती थी. मगर मंगलवार को ड्रीम इलेवन पर बनाई गई रमेश की टीम ने 839.5 अंक अर्जित करके पहला रैंक हासिल किया और एक करोड़ रुपए से ज़्यादा की रक़म अपने नाम कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dream 11 team prediction, Himachal pradesh, IPL, Shimla