आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री और आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन. (फाइल फोटो)
शिमला. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रशासनिक फेर बदल किया है. सरकार ने तीन आईपीएस और 3 एचपीएस अफसरों के तबाबले किए हैं. ढाई साल मंडी की एसपी को बदला गया है. वहीं, कांगड़ा के एसपी का भी तबादला किया गया है.
शनिवार देर रात जारी आदेशों के अनुसार, आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन को एसपी मंडी तैनात किया गया है. वह मंडी की दूसरी महिला एसपी होंगी. इससे पहले शालिनी मंडी की पहली महिला एसपी थी. फिलहाल, शालिनी अग्निहोत्री को एसपी कांगड़ा नियुक्त किया गया है. वहीं, कांगड़ा के एसपी डॉ. खुशहाल चंद शर्मा को कमांडेंट प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना में तैनाती मिली है. हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है.
वहीं, एचपीपीएस अधिकारी बद्री सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छठीं आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर में तैनाती मिली है. वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे बृजेश सूद को अतिरिक्त एसपी लोकायुक्त शिमला और बीर बहादुर को अतिरिक्त एसपी कांगड़ा तैनात किया है.
2 साल 7 महीने बाद मंडी की एसपी बदलीं
अगस्त 2020 में शालिनी अग्निहोत्री ने मंडी में बतौर एसपी ज्वाइन किया था. इससे पहले, वह कुल्लू में भी एसपी रही हैं. यहां पर ढाई साल से ज्यादा समय तक काम करने के बाद अब शालिनी अग्निहोत्री को कांगड़ा का जिम्मा मिला है. वहीं, मंडी जिले के कमान सौम्या सांबशिवन को मिली है. सौम्या इससे पहले शिमला की एसपी भी रह चुकी हैं. वीरभद्र सरकार में वह शिमला में तैनात रही हैं. उनके कार्यकाल के दौरान कोटखाई का चर्चित गुड़िया मामला हुआ था.
वहीं, एसपी कांगड़ा को चंद माह बाद ही यहां से बदला गया है. खुशहाल चंद उन्हें बनगढ़ भेजा गया है. गौरतलब है कि सुक्खू सरकार का 3 माह पहले ही गठन हुआ है. हालांकि, अब तक ज्यादा प्रशासनिक फेरबदल देखने को नहीं मिला है. केवल आईपीएस अफसरों के ही तबादले हुए हैं. बीती सरकार में तैनात डीसी और आईएएस अफसरों को भी सरकार ने नहीं बदला है. आम तौर पर देखा जाता है कि नई सरकार आने पर वह अपने मनपंसद अफसरों को तैनात करती है.
.
Tags: Himachal pradesh, IPS officers, Shimla, SSP Transfer