जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल
हिमाचल प्रदेश की सरकार लंबे अरसे से नियमितिकरण की बाट जोह रहे पीटीए और लेफ्ट आउट पैट और पैरा शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. जयराम सरकार इनसे संबंधित कोर्ट और प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के फैसलों को स्टडी करने के बाद अगला फैसला लेगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने यह साफ कर दिया है कि पीटीए शिक्षक हटाए नहीं जाएंगे. प्रदेश में करीब 10 हजार ऐसे शिक्षक हैं, जो अपनी सेवाएं कई सालों से दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों को नियमित करने में कुछ कानूनी पेंच हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें अब इन शिक्षकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: बारिश व बाढ़ के चलते कुल्लू जिला में अबतक 70 करोड़ रुपये का नुकसान: यूनुस
17 किमी पैदल चलकर 21 लोग किए रेस्क्यू, BRO ने रोहतांग पास बहाल किया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shimla