हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर प्रचार के दौरान चुनावी खर्चे के ब्यौरे को लेकर आयोग के निशाने पर हैं. इन्हें खर्च का सही ब्यौरा न देने पर आयोग की ओर से तीसरा नोटिस दिया गया है.
इससे पहले भी उन्हें दो नोटिस दिए जा चुके हैं. करीब
के खर्चे से जुड़ा यह मामला है. गुरुवार को भेजे नोटिस के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी को एडिशनल नोटिस भेजकर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.
नोटिस में लिखा है कि भाजपा प्रत्याशी ने जनसभाओं और रैलियों में कर्म खर्च दिखाया है. गौरतलब है कि आयोग प्रत्याशियों की रैलियों में हुए खर्च का रिकार्ड रखता है. प्रत्याशियों को भी खर्च का हिसाब-किताब रखना होता है, लेकिन, चुनाव आयोग के रजिस्टर से प्रत्याशी के रजिस्टर के साथ खर्च का मिलान नहीं हो रहा है.
भेजकर कहा है कि कम हुए खर्च को तथ्यों के साथ साबित करें. भाजपा प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें 48 घंटे के भीतर जवाब देना होगा.
सामने आई है. दैनिक चुनाव प्रचार रजिस्टर में एक जगह 24 हजार 888 रुपये का ब्यौरा दिया गया है, जबकि निर्वाचन विभाग के शैडो रजिस्टर में वही खर्च 1 लाख 51 हज़ार 728 रुपये लिखा गया है. इससे पहले, कपूर को दो और खर्च ब्यौरों में नोटिस भेजा जा चुका है. एक नोटिस मंडी में
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2019, 10:28 IST