शिमला में परिवहन निगम की बस में लगी आग.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को एक बड़ा हादसा बच गया. सरकारी बस में आग लगने से 20 सवारियां बाल-बाल बच गई. लोकल रूट पर जा रही इस बस में अचानक आग लग गई. घटना के दौरान एक दम से बस में भगदड़ सी मच गई और लोग बस से नीचे उतरे. इस दौरान हाईवे किनारे जाम भी लग गया. गनीमत रही कि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, शिमला में ओल्ड बस स्टैंड से आगे हाईकोर्ट के पास लिफ्ट की पार्किंग के सामने यह घटना पेश आई. एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग गई. यह बस पुजारली से पुराना बस स्टैंड आ रही थी. लिफ्ट के समीप जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस रुकी तो इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते बस से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आज कैसी लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं है. बस में आग लगने से लिफ्ट के पास दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी काफी देर तक बंद रही और लंबा जाम लगा रहा.
स्कूली बच्चों को छोड़कर लौट रही थी बस
घटना के बाद एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह बस स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पुजारली से सवारियां लेकर वापस बस स्टैंड की ओर आ रही थी. लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका तो बस के इंजन में आग लग गई. उन्होंने कहा कि यह आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी तक का पता नहीं चल पाया है. आग से बस को नुकसान हुआ है, लेकिन सवारी को चोट नहीं आई है.
.
Tags: Himachal Polls, Himachal pradesh, HRTC, Shimla, Shimla News Today, Shimla police
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड