Lockdown: गोवा में फंसे 1204 लोगों को स्पेशल ट्रेन से लाया जाएगा हिमाचल

सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश में ऊना के लिए विशेष ट्रेन चलाने की खातिर रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया है.
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश में ऊना के लिए विशेष ट्रेन चलाने की खातिर रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया है.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: May 10, 2020, 10:45 AM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि गोवा में फंसे राज्य के करीब 1,200 लोगों को अगले सप्ताह एक विशेष ट्रेन से वापस लाया जाएगा. एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गोवा में फंसे राज्य के लोगों के साथ वीडियो लिंक के जरिए बातचीत की और उनसे कहा कि उन्होंने तटीय राज्य से हिमाचल प्रदेश में ऊना (Una) के लिए विशेष ट्रेन चलाने की खातिर रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि गोयल ने सहमति व्यक्त की है कि 13 या 14 मई को गोवा से एक विशेष ट्रेन चलेगी. हिमाचल प्रदेश के कुल 1,204 लोग कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में गोवा में फंसे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश सरकार से पुट्टपर्थी के प्रशांति निलयम में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों तक सहायता पहुंचाने का आग्रह किया. इस संबंध में ठाकुर ने आंध्र प्रदेश में अपने समकक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी को एक पत्र लिखा है.
यहां-यहां फंसे हैं लोग
गोवा के अलावा भी कई राज्यों में हिमाचल प्रदेश के लोग फंसे हुए हैं. राज्य से बाहर फंसे हुए लोगों की वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने गुजरात, राजस्थान राज्य और दमन एवं दीव, दादरा नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. जानकारी के मुताबिक, गुजरात में प्रदेश के 1257, राजस्थान में 902 और दमन एवं दीव, दादरा नगर हवेली में 41 लोग फंसे हैं. इसी प्रकार पश्चिम बंगाल सरकार को वहां फंसे 650 लोगों की सूची दी गई है तथा आग्रह किया गया है कि उन लोगों की सूची हिमाचल सरकार को सौंपी जाए, जो यहां वापस आना चाहते हैं. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन को अवगत करवाया गया है कि वहां फंसे प्रदेश के 22 लोगों ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है, इसी प्रकार सिक्किम सरकार को भी प्रदेश के उन 52 लोगों की जानकारी दी गई है, जो हिमाचल वापस आने के इच्छुक हैं.(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
UP Board Results 2020: जून के अंत तक आएगा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट!
बस्ती में फूटा कोरोना बम, महाराष्ट्र से आए 6 प्रवासी मजदूरों मिले संक्रमित

उन्होंने कहा कि गोयल ने सहमति व्यक्त की है कि 13 या 14 मई को गोवा से एक विशेष ट्रेन चलेगी. हिमाचल प्रदेश के कुल 1,204 लोग कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में गोवा में फंसे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश सरकार से पुट्टपर्थी के प्रशांति निलयम में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों तक सहायता पहुंचाने का आग्रह किया. इस संबंध में ठाकुर ने आंध्र प्रदेश में अपने समकक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी को एक पत्र लिखा है.
यहां-यहां फंसे हैं लोग
गोवा के अलावा भी कई राज्यों में हिमाचल प्रदेश के लोग फंसे हुए हैं. राज्य से बाहर फंसे हुए लोगों की वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने गुजरात, राजस्थान राज्य और दमन एवं दीव, दादरा नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. जानकारी के मुताबिक, गुजरात में प्रदेश के 1257, राजस्थान में 902 और दमन एवं दीव, दादरा नगर हवेली में 41 लोग फंसे हैं. इसी प्रकार पश्चिम बंगाल सरकार को वहां फंसे 650 लोगों की सूची दी गई है तथा आग्रह किया गया है कि उन लोगों की सूची हिमाचल सरकार को सौंपी जाए, जो यहां वापस आना चाहते हैं. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन को अवगत करवाया गया है कि वहां फंसे प्रदेश के 22 लोगों ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है, इसी प्रकार सिक्किम सरकार को भी प्रदेश के उन 52 लोगों की जानकारी दी गई है, जो हिमाचल वापस आने के इच्छुक हैं.(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
UP Board Results 2020: जून के अंत तक आएगा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट!
बस्ती में फूटा कोरोना बम, महाराष्ट्र से आए 6 प्रवासी मजदूरों मिले संक्रमित