शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने की पहली FIR बरेली में दर्ज (सांकेति तस्वीर)
शिमला. लव-जिहाद (Love-Jihad) की घटनाओं के बीच यूपी सरकार ने अध्यादेश लाकर ऐसी घटनाओं पर सख्त सजा का प्रावधान कर दिया है. वहीं कई और राज्य भी कानून लाने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में हिमाचल ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश में भी लव जिहाद पर कानून लाया जाएगा. इसके संकेत कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज (Law Minister Suresh bhardwaj) ने दिए हैं.
हालांकि हिमाचल (Himachal Pradesh) में पहले से ही धर्मांतरण पर कानून है. जबरन, झांसे या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने को कठोर अपराध की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन लव जिहाद के मामले बढ़े तो प्रदेश सरकार इसी को थोड़ा ओर विस्तार रूप दे सकती है.
.
Tags: BJP on love jihad, Himachal Government, Himachal Model, Shimla