अभिषेक ठाकुर मंडी जिले के संधोल के गांव चौनाल से हैं.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती हुई है. भर्ती में मंडी जिले के संधोल के युवक ने भर्ती में टॉप किया है. अभिषेक ठाकुर मंडी जिले के संधोल के गांव चौनाल से हैं. बता दें कि मंडी में 15 जनवरी को इस भर्ती के लिए टेस्ट लिया गया था, जिसमें कुल 14 बच्चों का भारतीय सेना में चयन हुआ है.
जानकारी के अनुसार, अभिषेक के पिता प्रताप सिंह लुधियाना में प्राइवेट जॉब करते हैं. वहीं, माता भी निजी कंपनी में काम करती हैं. अभिषेक ने ग्रेजुएशन के बाद हमीरपुर में अग्रवाल एकेडमी में तीन महीने तक कोचिंग ली और फिर सेना भर्ती का टेस्ट पास किया और अग्निवीर बन गए हैं.
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने ग्राउंट में 100 में से 10 अकं हासिल किए थे, जबकि टेस्ट में उन्होंने 92 अंक अर्जित किए हैं. भर्ती में वह टॉप पर रहे हैं. अभिषेक ने बताया कि वह चार साल के बाद सेना रेगुलर पोस्टिंग के लिए प्रयास करेंगे. यदि उनकी सेवाएं रेगुलर नहीं हुई तो वह नौकरी के साथ साथ बीएड करेंगे और बाद में फिर टीचिंग में अपना भाग्य आजमाएंगे.
हमीरपुर में अग्रवाल एकेडमी के संचालक भूप सिंह ने बताया कि अभिषेक पढ़ने में काफी होशियार था और तीन महीने तक उन्होंने उसे कोचिंग दी. साथ ही बताया कि वह अपनी एकेडमी में गरीब और असर्मथ बच्चों को फ्री में कोचिंग भी देते हैं.
क्या रहा था भर्ती का परिणाम
जानकारी के अनुसार, राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में 15 जनवरी को हुई सेना भर्ती में अग्निवीर लिपिक, एसकेटी की लिखित परीक्षा का परिणाम तीन दिन पहले घोषित हुआ था. इस परीक्षा में रोल नंबर 200003, 200006, 200008, 200009, 2000015, 2000016, 200017, 200018, 200029, 200030, 200035, 200037, 200038, 200043 उत्तीर्ण हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agniveer, Himachal pradesh, Indian army, Mandi City
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग
आंखों में आंसू और होठों पर मुस्कान! आखरी वक्त में पूरा हुआ ताजमहल देखने का सपना, जानें रजिया की कहानी