सीएम सुक्खू ने चौपाल से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा की एक मांग को मौके पर ही पूरा किया.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को डीनोटिफाई करने के मुद्दे पर एक तरफ पूर्व सीएम जय राम ठाकुर समेत पूरी भाजपा सुक्खू सरकार पर हमलावर है. इस फैसले के खिलाफ भाजपा 15 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और 15 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेशभर में जहां जहां संस्थान बंद किए गए हैं, वहां पर विरोध प्रदर्शन होगा. पालमपुर से भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने तो इस निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा के एक विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि सीएम ने उनका दर्द समझा है. विधायक के इस बयान से भाजपा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा विधायकों को भी थैंक्यू बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा विधायकों ने भी सार्थक सुझाव दिए हैं, उन्हें भी पता है कि प्रदेश की स्थिति क्या है.
दरअसल शुक्रवार को विधायक प्राथमिकता बैठक के दौरान सीएम सुक्खू ने चौपाल से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा की एक मांग को मौके पर ही पूरा किया और अन्य मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया. चौपाल विधानसभा क्षेत्र में एक फायर चौकी को सरकार ने डीनोटिफाई कर दिया था. भाजपा विधायक की मांग पर सीएम ने पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की और बैठक में ही अधिकारियों को इस चौकी को नोटिफाई करने के आदेश दे दिए.
इतना ही नहीं, सीएम ने कुपवी ब्लॉक को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया और चौपाल विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से रोप से जोड़ने के आश्वासन के साथ-साथ ये भी कहा कि जो बेहद जरूरी संस्थान हैं, उन्हें बजट के बाद चरणबद्ध तरीके से बहाल कर दिया जाएगा.
सीएम ने हमारा दर्ज समझाः बलवीर वर्मा
सीएम के एक्शन और आश्वासन से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए और क्षेत्र को लेकर हमारे दर्द को भी समझा. उन्होंने कहा कि सीएम ने बैठक के दौरान विधायकों की बात को आराम से सुना और उस पर गहन चिंतन किया और कई फैसले तुरंत किए. बलवीर वर्मा ने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि सराहां से चूढ़धार और वहां से सिरमौर को रोप वे से जोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal BJP, Himachal Congress, Himachal news, Shimla News
भोजपुरी की 3 टॉप एक्ट्रेसेस से अफेयर, दो शादियां, फिर भी प्यार के लिए तरस रहे पवन सिंह
चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों के लिए परफेक्ट हैं नौ फलाहार, बेहतर स्वाद के साथ मिलेगा पोषण, रहेंगे हेल्दी और फिट
42 की श्वेता तिवारी ने पानी में लगाई आग, बिकिनी में उतरीं पूल में, तो यूजर ने पूछा- 'कौन सा अमृत पी लिया?'