शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. 6 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सूबे में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही मौसम खराब बना हुआ है और बारिश हो रही है. बीते चौबीस घंटे में शिमला के शिलारू में सबसे अधिक बारिश हुई है.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति के उदयपुर डिवीजन में शुक्रवार दोपहर बाद लैंडस्लाइड हुआ है.यहां तीन जगह लैंडस्लाइड हुए हैं. इनमें करपट गांव से एक किमी पहले, दूसरा लैंडस्लाइड गौट नाला और तीसरी बार शकौली नाले में भूस्खलन हुआ है. तीनों घटनाओं में जानी नुकसान नहीं हुआ है. सड़क मार्ग को क्षति पहुंची है.
इसके अलावा, किन्नौर की निचार तहसील के मैरू यूला नाले में फ्लैश फ्लड आया है. इससे संपर्क मार्ग बंद हो गया था. किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा, कहीं से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.प्रदेश में भारी बारिश से 5 सड़कें बंद, 209 ट्रांसफार्मर ठप, 8 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं.
कहां-कहां कितनी बारिश
शिमला जिले में शिलारू में 59 एमएम पानी बरसा है. नारकंडा में 43 और कुफरी में 34 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके इलावा, सोलन में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, हिमाचल के तमाम इलाकों में बारिश देखने को मिली है.
लेह मनाली हाईवे खुला है
लाहौल पुलिस के अनुसार, मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003)सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. दारचा-शिंकुला राजमार्ग पर छोटे वाहनों आ जा रहे हैं. कोक्सर लोसर काजा राजमार्ग (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) भी सभी प्रकार के वाहन चल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Shimla Monsoon, Shimla News, Shimla police