घटना में युवती को सिर और कोहनी में चोटें आई है. कार के ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के यूनिवर्सिटी के पास समरहिल में हिमाचल नंबर की एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी युवती को टक्कर मार दी. युवती को टक्कर मारने के बाद कार मोमोज स्टॉल में जा घुसी. घटना में युवती को सिर और कोहनी में चोटें आई है. कार के ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया. हादसे के दौरान कार में 4 लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है.
शिमला पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही जवान मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए. युवती को इलाज के लिए तुरंत IGMC ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि लड़की को सिर और कोहनी में हल्की चोटें आई हैं. अचानक हुई टक्कर की वजह से लड़की घबराई हुई है.
क्या बोले रेहड़ी संचालक
स्टॉल लगाकर मोमोज बेचने का काम कर रहे रवि का कहना है कि गाड़ी टक्कर मारने के बाद उनके स्टॉल में जा घुसी और टेबल, कुर्सी और खाने का सामान सारा बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि स्टॉल पर फास्ट फूड खत्म होने की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं थी. यही, हादसा अगर 5 मिनट पहले होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था.
शिमला पुलिस ने दुर्घटना की CCTV फुटेज भी निकाली. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की सड़क किनारे खड़ी है औऱ इस दौरान एक कार उसे चपेट में ले लेती है. इस दौरान लड़की सड़क के बीचोंबीच गिरती है. एक अन्य युवती लड़की की मदद के लिए दौड़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News Today, Shimla police, Woman Car Accident
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसुरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग