शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेयजल उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए शिमला (Shimla) जल निगम ने अपनी बेबसाईट अपडेट कर ली है. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से जहां सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद पड़े हैं, वहीं पानी का बिल ऑफलाइन (Offline bills) की बजाय ऑनलाइन ही जमा हो सकेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते राजधानी शिमला में अधिकतर कार्यालय बन्द पड़े हैं और पेयजल उपभोक्ता पानी के बिल जमा नहीं करवा पा रहे हैं.
शहर में पानी की स्थिति
जानकारी के मुताबिक, पानी का बिल जमा न होने से जहां जल निगम को कोरोड़ों का नुकसान हो रहा है. वहीं पेयजल उपभोक्ता भी पानी का बिल जमा न करवा पाने से परेशान हैं. इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए जल निगम के आईटी सेल ने अब अपनी बेबसाइट को अपडेट किया है, जिसके माध्यम से शहरवासी ऑनलाइन ही अपने बिल भर सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन ही शहर में पानी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह बोले मैनेजर
जल निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि जल निगम ने अपनी बेबसाइट को अपडेट कर दिया है, जिसके माध्यम से लोग पानी के विलोम की सही जानकारी ले सकते हैं साथ ही पानी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा के द्वारा पेयजल उपभोक्ता घर बैठे ही पानी का बिल जमा कर सकते हैं. बता दें कि शिमला में 35 से चालीस हजार के बीच जल और सीवरेज कनेक्शन हैं.
लॉकडाउन से थमा शिमला
गौरतलब है कि टूरिस्ट से गुलजार रहने वाली शिमला सिटी में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के बाजार भी बंद हैं. केवल जरूरी सामान की दुकानें खुल रही हैं. 10 बजे से 2 बजे तक जरूरी सामान की शॉप्स को खोलने की अनुमति है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lockdown, Shimla, Water Crisis
FIRST PUBLISHED : April 30, 2020, 06:56 IST