हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चोरों के हौंसले बुलंद हैं.
राजेंद्र शर्मा
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. आलम यह है कि घरों में सेंधमारी की घटनाएं तो पेश आती रहती हैं. लेकिन अब एक चोरी की गजब घटना हुई है. दरअसल, शिमला के मैहली इलाके में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस की चोरी हो गई. रात को चोर एचआरटीसी बस (HP68 4243) को लेकर फरार हो गए, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरी की वारदात से एचआरटीसी में हड़कंप मच गया. हालांकि, चुराई गई बस शिमला से सटे सोलन जिले से कुछ दूरी पर जाकर बरामद कर ली गई. लेकिन, चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
चोरों की इस हरकत से पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई. हालांकि, चुराई गई बस शिमला से सटे सोलन जिले से कुछ दूरी पर जाकर बरामद कर ली गई.चोरी हुई एचआरटीसी के लोकल यूनिट ढली की 30 सीटर इस बस का रूट पुराने बस अड्डे से जलफ का है. एचआरटीसी ड्राइवर मस्त राम ने 27 जनवरी की रात मैहली में बस खड़ी की थी. अगले दिन सुबह बस इस जगह से गायब मिली. इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने छोटा शिमला थाना में बस के चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज करवाई.
सीसीटीवी की मदद से ट्रेस की बस
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बस को ट्रेस कर लिया गया है. अज्ञात शख्स इस बस को शोघी-शिमला बाईपास से ले गया था. पुलिस की टीम ने सोलन जिला के स्लोगडा में बस को बरामद कर लिया है. पुलिस इस बस को चुराने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. बता दें कि इससे पहले भी कांगड़ा में आधी रात को बस चोरी हो गई थी, जो की शिमला में मिली थी. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Police, HRTC, Shimla News Today, Shimla police