हर शख्स दिवाली के दिन घर पहुंचना चाहता है. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बाहरी राज्यों में रहने वाले प्रदेशवासियों को दिवाली (Diwali) तक स्पेशल बसें (Special Buses) चलाने का फैसला किया है. निगम प्रबंधन ने 24 अक्तूबर से अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. और 24 से 26 अक्टूर तक यह
चलेंगी. कुल 336 बसों में से 220 साधारण और 116 वोल्वो बसें हैं.
(Himachal Pradesh) के 17 डिपो से बसें चलेंगी. दिल्ली के लिए 116 बसें चलेंगी. 24 अक्तूबर को 18 बसें, 25 अक्तूबर को 44 बसें और 26 अक्तूबर को 54 बसें चलेंगी. इसी तरह चंडीगढ़ के लिए भी 3 दिन लगातार 220 बसें निगम की ओर से चलाई गई हैं. इसमें 24 अक्तूबर को 56 बसें, 25 अक्तूबर को 82 बसें और 26 अक्तूबर को भी 82 बसें चलेंगी.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह (Transport Minister Govind Thakur) ने न्यूज-18 से बातचीत में कहा कि लोग घर में दिवाली मना सकें, इसके लिए एचआरटीसी की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं. एचआरटीसी प्रदेश की लाइफ लाइन है, इसलिए सूबे और बाहरी राज्यों में 400 के करीब बसें दिवाली तक चलाए जाएंगी.
को निर्देश दिए हैं दिवाली के लिए स्पेशल बसों की समय सारणी चरणबद्ध तरीके हो, ताकि दिल्ली, चंडीगढ़ (Chandigarh), बद्दी और अन्य शहरों से समय-समय पर यात्रियों को बस सुविधा मिल सके. दिवाली के दिन हिमाचल के लोकल रूटों पर शाम 4 बजे के बाद एचआरटीसी बसें नहीं चलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 25, 2019, 13:35 IST