हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक बार फिर से आग (Fire) तांडव देखने को मिला है. बुधवार तड़के चिड़गांव (Chirgaon) में शिष्टवाड़ी गांव में आग लगी है. आगजनी में जहां सात घर जलकर राख हो गए हैं, वहीं दो लोग झुलसने से घायल हैं. इसके अलावा, एक शख्स जिंदा जल गया है. शिमला के डीसी अमित कश्यप (DC Shimla) ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव के शिष्टवाड़ी में तड़के यह आग लगी है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग में झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं 38 साल का शख्स जिंदा जल गया. यह शख्स यहां मेहमान था और पैर में चोट लगने की वजह से आगजनी के बीच वहां से निकल नहीं पाया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
पुलिस के अनुसार, पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में सुबह करीब 3:30 बजे के धौनटू परिवार के मकान में आग लगी. इसकी चपेट में साथ के और घर और मन्दिर भी आ गए. -8 परिवार के मकान पूरी तरह जल गए हैं, 2 मकान आंशिक रूप रूप से नुकसान हुआ है.
फिलहाल आग पर नियंत्रण कर लिया गया है. अग्निकांड में एक व्यक्ति विकास धोन्टू 38 वर्ष के जल गया है. दो व्यक्ति सुखचैन (80) और सुरेंदर (49) घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चिरगाँव अस्पताल भेज दिया गया है. SHO चिरगाँव और अन्य टीम मौका पर पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले, बीते रविवार को रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत डुंगरियानी गांव भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग में गांव के 12 घर राख हो गए थे. आगजनी में दो मंदिर भी खाक हुए थे. वहीं, आग में बुजुर्ग महिला सोधा मणी (80) जिंदा जल गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2020, 09:16 IST