होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में फिर से सीएम बनेंगे जयराम? BJP MLA गांधी का दावा- शुरू हो चुका है ‘Operation Lotus’

हिमाचल में फिर से सीएम बनेंगे जयराम? BJP MLA गांधी का दावा- शुरू हो चुका है ‘Operation Lotus’

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू. (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू. (फाइल फोटो)

Operation Lotus in Himachal: हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 40 पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि 25 सीटों प ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Govt. in Himachal) के गठन को पूरे 20 दिन हो गए है. सीएम सुखविंदर सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने 12 दिसंबर 2022 को कार्यभार संभाला था, लेकिन अब तक कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है. वहीं, मंडी जिले के बल्ह विधानसभा से भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी (BJP MLA Inder Singh Gandhi) ने तो सूबे में जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के दोबारा सीएम बनने का दावा कर दिया है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने उनके बयान पर पलटवार किया है. इससे पहले, भाजपा सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने भी ‘ऑपरेशन लोटस‘ को लेकर एक पोस्ट डाली थी, लेकिन बाद में अपनी पोस्ट एडिट कर दी थी.

दरअसल, भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऑपरेशन लोटस शुरू हो चुका है औऱ कांग्रेस को भी इस बात की जानकारी है. उन्होंने कहा कि जितनी मुझे जानकारी है, उतनी में दे रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 18 विधायक गायब हैं. दिल्ली में बैठे नेताओं को इस बारे में ज्यादा जानकारी है. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा कांग्रेस के विधायकों को ले गई है तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है.’

विक्रम सिंह ने भी डाली थी पोस्ट
हाल ही में भाजपा सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने भी एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हमारे दवाब में नहीं अपने भार से गिरेगी कांग्रेस सरकार…@ऑपरेशन लोट्स. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट कर ऑपरेशन लोटस हटा दिया था.

हाल ही में भाजपा सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने भी एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी.

कांग्रेस विधायक ने किया पलटवार
सिरमौर जिले के नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने भाजपा विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना अधूरा रह जाएगा. अजय सोलंकी ने कहा कि ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रही है. सूबे में जल्द ही कैबिनेट का गठन होगा. साथ ही विधायकों के गायब होने पर उन्होंने कहा कि सभी विधायक स्वतंत्र रूप से अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इससे पहले, कांग्रेस नेता कौल सिंह ने भी मंडी में इंद्र सिंह गांधी पर पलटवार किया था.

VIDEO: जब CLP मीटिंग में CM बनाने पर बनी सहमति तो रोने लग गए सुखविंदर सिंह सुक्खू

कांग्रेस के पास बहुमत

हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 40 पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि 25 सीटों पर भाजपा के विधायक जीते हैं. तीन निर्दलीय भी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. हिमाचल में सरकार बनाने के लिए 35 विधायकों की जरूरत रही है.

(इनपुटःसतीश शर्मा)

Tags: Himachal BJP, Himachal pradesh, Manali news, Mandi City, Shimla, Sukhvinder Singh Sukhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें