HP: सदन में विपक्ष का हंगामा, बोले- राज्यपाल भगवान नहीं हैं, डेडलॉक को खत्म करने के लिए करें पहल

हिमाचल प्रदेश में चल रहे विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चौथे दिन की शुरूआत भी हंगामे के साथ हुई. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रश्नकाल शुरू होते ही प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सरकार से व्यवस्था यानि फैसला देने की मांग की.
- Last Updated: March 3, 2021, 2:59 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चौथे दिन की शुरूआत भी हंगामे के साथ हुई. जिस तरह की उम्मीद थी, उसी के मुताबिक विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रश्नकाल शुरू होते ही प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सरकार से व्यवस्था यानि फैसला देने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा कर चुके थे, लेकिन विपक्षी सदस्यों के बार-बार कहने पर उन्हें कहने का मौका दिया गया.
सदन में नेगी ने कहा कि 26 फरवरी के दिन जब हाउस को सुबह 11 बजकर 16 मिनट के आसपास स्थगित कर दिया था, फिर दोबारा से 12.46 पर हाउस को रिकॉल किया और विपक्ष को हॉउस में पहुंचने के लिए मात्र 4 मिनट का समय दिया गया. सदन की कार्यवाही 12.50 पर शुरू की गई. जगत नेगी ने कहा कि 4 मिनट के भीतर सदन के भीतर पहुंचना संभव नहीं था. नियमों की अनदेखी की गई. सदस्यों के निलंबन को नेगी एकतरफा कार्रवाई करार दिया.
इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद व्यवस्था दी जाएगी. स्पीकर के इस फैसले से विपक्ष बिफर गया और निलंबन रद्द करने की मांग करते और नारेबाजी करते हुए वॉकऑउट कर दिया. सदन से बाहर आकर नेगी ने बड़ा बयान दिया. राज्यपाल से माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डेडलॉक को खत्म करने के लिए राज्यपाल भी पहल कर सकते हैं. वो विपक्षी सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाएं. नेगी ने कहा कि राज्यपाल भगवान नहीं हैं, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं. माफी सीएम को मांगनी चाहिए, सत्र के पहले दिन सुरक्षा में चूक हुई और सरकार की मानसिक चूक हुई है. प्रश्नकाल के बाद सीएम ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर पर जबाव दिया और स्पीकर की ओर की गई कार्रवाई को सही ठहराया.
पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि ये घटना विपक्ष के लिए गले की हड्डी बन गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है. गतिरोध खत्म करने को लेकर सीएम ने कहा कि ये विपक्ष पर निर्भर है, सरकार तो चाहती है विपक्ष सदन में आए. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के निलंबित सदस्यों का धरना आज भी जारी रहा. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के खिलाफ आज भी जमकर निशाने साधे गए. इस धरने में बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी पहुंचे और सरकार पर हमला बोला.
सदन में नेगी ने कहा कि 26 फरवरी के दिन जब हाउस को सुबह 11 बजकर 16 मिनट के आसपास स्थगित कर दिया था, फिर दोबारा से 12.46 पर हाउस को रिकॉल किया और विपक्ष को हॉउस में पहुंचने के लिए मात्र 4 मिनट का समय दिया गया. सदन की कार्यवाही 12.50 पर शुरू की गई. जगत नेगी ने कहा कि 4 मिनट के भीतर सदन के भीतर पहुंचना संभव नहीं था. नियमों की अनदेखी की गई. सदस्यों के निलंबन को नेगी एकतरफा कार्रवाई करार दिया.
इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद व्यवस्था दी जाएगी. स्पीकर के इस फैसले से विपक्ष बिफर गया और निलंबन रद्द करने की मांग करते और नारेबाजी करते हुए वॉकऑउट कर दिया. सदन से बाहर आकर नेगी ने बड़ा बयान दिया. राज्यपाल से माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डेडलॉक को खत्म करने के लिए राज्यपाल भी पहल कर सकते हैं. वो विपक्षी सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाएं. नेगी ने कहा कि राज्यपाल भगवान नहीं हैं, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं. माफी सीएम को मांगनी चाहिए, सत्र के पहले दिन सुरक्षा में चूक हुई और सरकार की मानसिक चूक हुई है. प्रश्नकाल के बाद सीएम ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर पर जबाव दिया और स्पीकर की ओर की गई कार्रवाई को सही ठहराया.