शिमला के रामपुर में ननखड़ी के टिक्करी गांव में व्यक्ति को खेत में फटे गुब्बारे में पाकिस्तान नोट मिले.
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में गुब्बार मिलने से हड़कंप मच गया. शिमला में जहां गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी नोट भी मिले हैं. वहीं, बिलासपुर में गुब्बारे फटने से एक युवक झुलस गया. फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर में ननखड़ी के टिक्करी गांव में व्यक्ति को खेत में फटे गुब्बारे में पाकिस्तान नोट मिले. नोट पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की मुहर लगी है. पुलिस ने नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
दरसअल, शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना ननखड़ी को फोन से सूचना दी थी कि टिक्करी गांव में एक खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिले हैं. इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी चंद्रशेखर ने नोट बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी छानबीन की जा रही है.
बिलासपुर में फटा गुब्बारा
वहीं, बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी के मुहाना गांव में खेतों में गिरे गुब्बारे को उठाते समय एक युवक बुरी तरह झुलस गया. खेतों में गिरे गुब्बारे कहां से आए, इसका पता नहीं चल पाया है. गुब्बारों को उठाते समय अचानक वे फट गए और युवक का मुंह, आंख और गर्दन झुलस गई.दरअसल, गाहर पंचायत के मुहाना गांव के खेतों में करीब 40 गुब्बारे गिरे थे और गांव के एक युवक ने उन गुब्बारों को पकड़ने की कोशिश की तो एक गुब्बारा अचानक फट गया. देखते ही देखते सभी गुब्बारों से ज्वलनशील गैस निकलना शुरू हो गई. घटना में 19 वर्षीय साहिल घायल हुआ है. साहिल और उसका एक अन्य दोस्त गुब्बारों को देखकर फोटो खींचने लगे थे और इस दौरान जैसे ही गुब्बारे को हाथ लगाया तो वह फट गए. साहिल का नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India pakistan, Shimla, Shimla police