होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में एक महीने में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल की कीमत में 4.61 रुपये की बढ़ोतरी

हिमाचल में एक महीने में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल की कीमत में 4.61 रुपये की बढ़ोतरी

सांकेतिक तस्वीर.

सांकेतिक तस्वीर.

देश में हिमाचल में डीजल पर सबसे कम 15 प्रतिशत वैट है. वहीं, पेट्रोल के मामले में टैक्स वसूली में सबसे कम दूसरे नंबर पर ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश में बीते एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लग गई है. बीते एक माह के दौरान सूबे में पेट्रोल और डीजल पांच रुपये तक बढ़ा है. सोमवार को शिमला में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे और डीजल में 28 पैसे की बढ़ौतरी हुई है.

    पेट्रोल की कीमत 84 रुपये 2 पैसे तो डीजल की कीमत 74 रुपये 80 पैसे पहुंच गई है. हर रोज बढ़ रही कीमतों का आंकलन करें तो बीते एक माह में पेट्रोल में 5 रुपए तो डीजल में 4 रुपए 61 पैसे की बढ़ौतरी हुई है. एक सितंबर 2018 को सूबे में पेट्रोल के दाम 79 रुपये 2 पैसे और डीजल 70 रुपये 19 पैसे था. अब यह क्रमशः 84 और 74 रुपये से ऊपर पहुंच गया.

    आज के दाम
    पर्यटन नगरी मनाली में पेट्रोल 85 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 75.91 रुपये है. रोजाना बढ़ रहे दामों से आम जनता को खासी परेशानी है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से अधिकतर पम्पों में पेट्रोल और डीजल की भारी कमी है.

    कई दिन तक हाईवे बंद रहने के चलते मनाली पेट्रोल डीजल के ट्रक नहीं जा पा रहे हैं.मनाली को कुल्लु से जोड़ने वाले मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से मनाली में पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है. उधर, कुल्लू में पैट्रोल 84 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर, डीजल 75 रुपये 54 प्रति लीटर है. उधर, कांगड़ा के धर्मशाला में पेट्रोल-डीज़ल 85.094 और 75.781 रुपये है.

    दाम कम करने की उड़ी थी खबरें
    बीते सप्ताह हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दाम घटने को लेकर भी चर्चाएं चली थी. खबरों के अनुसार, इस संबंध में हिमाचल सरकार ने विभाग से प्रस्ताव मांगा था, कहा जा रहा था कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक फीसदी वैट घटाने की तैयारी कर रही है. लेकिन सीएम जय़राम ठाकुर ने इन खबरों का खंडन किया था.

    हिमाचल में डीजल पर सबसे कम वैट
    देश में हिमाचल में डीजल पर सबसे कम 15 प्रतिशत वैट है. वहीं, पेट्रोल के मामले में टैक्स वसूली में सबसे कम दूसरे नंबर पर हिमाचल देश में है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017-18 में हिमाचल सरकार को पेट्रोल और डीजल से 916 करोड़ 25 लाख का राजस्व मिला था.

    हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर क्रमश 26 फीसदी और 15 फीसदी, पंजाब में 35.12% और 16.74%, हरियाणा में 26.25 % और 17.22%, दिल्ली में 27 % और 17.24 % और उत्तराखंड 27.15% और 16.82% फीसदी वैट है.

    Tags: Petrol diesel price, Shimla

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें