हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 नवंबर को धर्मशाला (Dharamshala) में वैश्विक निवेशकों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आठ नवंबर को समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
सीएम ठाकुर ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात सहित 16 देशों के राजदूतों और विभिन्न बड़े व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों ने पहाड़ी राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए आयोजित इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ही राज्य में निवेश के लिए 83,000 करोड़ रुपए के 566 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ठाकुर ने उम्मीद जताई कि राज्य में इस बैठक के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. बैठक के आयोजन की आलोचना से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बैठक आयोजित करने पर कम से कम राशि खर्च करने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में होने जा रहे इन्वेस्टर मीट के बारे में शनिवार को धर्मशाला में कहा था कि यह एक अच्छा फैसला है. उन्होंने कहा था कि इस मीट के माध्यम से नया निवेश आएगा. उद्योगपति कागज साइन करेंगे और यहां नया निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि मीट में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनका शत प्रतिशत पैसा हिमाचल में ही निवेश हो. उसके लिए जो भी हमें करना पड़े, हमें करना चाहिए ताकि हिमाचल के लोगों को रोजगार मिले.
देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसकी डीपीआर बन गई है. इसमें जो सुधार करने थे, वह भी किए जा चुके हैं, जैसे ही इसका पैसा आता है, टेंडर जारी कर शीघ्र ही यूनिवर्सिटी का काम शुरू करा दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 04, 2019, 02:50 IST