होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर भड़के कांग्रेस के मंत्री-MLAs, बड़े प्रदर्शन की तैयारी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर भड़के कांग्रेस के मंत्री-MLAs, बड़े प्रदर्शन की तैयारी

शिमला में विधानसभा से सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी मुद्दे पर वॉक ऑउट किया.

शिमला में विधानसभा से सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी मुद्दे पर वॉक ऑउट किया.

Political Clash over Rahul Gandhi: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश की गई और लोकसभा की सद ...अधिक पढ़ें

शिमला. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने से कांग्रेस पूरे देश में आक्रोशित है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायक भड़क गए हैं और भाजपा के खिलाफ तीखे हमले कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने इस घटना को अघोषित आपातकाल और लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने जहां एक और इसे राहुल गांधी के खिलाफ षड़यंत्र बताया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने अदालत में लड़ाई लड़ने की नसीहत दी है.

इस मुद्दे पर शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल ने प्रदर्शन भी किया था, जिसमें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए नजर आए. भाजपा ने इस पर भी सवाल उठाए. इस प्रदर्शन पर सदन के भीतर और बाहर जमकर हंगामा भी हुआ. इस मुद्दे पर कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है.

राहुल गांधी की सांसदी समाप्त होने पर कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि ये देश में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हुए चुनावों के बाद भाजपा ने हिंदूस्तान की हवा भांप ली है, राहुल गांधी की लोकप्रियता और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर भाजपा ने डर के मारे ये कदम उठाया.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश की गई और लोकसभा की सदस्यता रद्द करना इसकी पुष्टि करता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनता के मुद्दे उठाए और इसपर सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कई मंत्रियों ने गलत बयानी की है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है और उन्हीं के लिए काम कर रही है. ये कदम लोकतंत्र की समाप्ति की आहट है.

लोकतंत्र की हत्या-रवि ठाकुर

लाहौल-स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है, राहुल गांधी को जनता ने चुना है और ये मामला अदालत में भी विराचाराधीन है. उन्होंने कहा कि इस फैसले ये साबित हो रहा कि देश में सामाज्यवादी और अराजक ताकतें हावी हो रही हैं. शिमला शहर से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने इसे अघोषित आपातकाल,करार दिया. उन्होंने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है, इससे पहले कई लोगों ने गलत बयानबाजी की है लेकिन राहुल गांधी को ही निशाने पर लिया गया. उन्होंने कहा कि संसद को सदस्यता समाप्त करने के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए,राहुल गांधी ने सच बोला. जनारथा ने कहा कि देश का पैसा बाहर ले जाने वालों को केंद्र सरकार पकड़ नहीं पाई, राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बोला था, किसी के बोलने पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती है.

भाजपा बोली-कोर्ट ने किया दोषी करार

इस पर भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि राहुल गांधी को अदालत ने दोषी करार दिया है, कांग्रेस को सड़क पर नहीं बल्कि अदालत में लड़ाई लड़नी चाहिए. सीएम के प्रदर्शन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री सड़क पर उतर कर धऱना करे और नारेबाजी करे. इसके जबाव में पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है.

इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक यादवेंद्र गोमा ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है. अब ये स्थिती हो गई है कि कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ दी जाएगी. गोमा ने कहा कि गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कई बार गलत बयानी की है लेकिन कांग्रेस ने बदले की भावना कार्रवाई नहीं की है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि राहुल गांधी के पास अभी एक महीने का समय है और अदालत में लड़ाई लड़ेंगे लेकिन उन्हें समय दिए बिना ही उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. उन्होंने आऱोप लगाया कि ईडी, सीबीआई समेत तमाम ऐजेंसिया और संस्थान भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.

Tags: Himachal pradesh, Rahul gandhi, Sukhvinder Singh Sukhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें