शिमला. धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंड़ों के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियों जयराम सरकार पर जमकर निशान साध रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर तंज कसा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे, अब तो हद हो गई है. विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इस पर कार्यवाही करे या हम और प्रदेश के सैंकड़ों युवा सड़कों पर उतर कर इन खालिस्तानियों को अपने तरीके से जवाब देंगे, फिर हम पर केस मत करवाना.
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बाहर ख़ालिस्तानी झंडे लगाए गए हैं. इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. जयराम ठाकुर जी विधानसभा के पास इतनी सुरक्षा होने के बाद भी आपकी सरकार ने ऐसा होने दिया? आपकी सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई हक नहीं, पूरी सरकार तुरंत इस्तीफा दें.
वहीं इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों का दौर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है. सीएम ने बताया कि उन्होंने कांगड़ा जिला पुलिस को मामले पर त्वरित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
सीएम ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को भी कह दिया गया है. इस घटना के पीछे किसका हाथ और किस मंशा के साथ इसे अंजाम दिया गया है, उसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी को इस बात का पता चल जाएगा. पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर लिया है और विधानसभा परिसर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस को मामले पर जल्द कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं. हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य हैं और यहां के लोग हर मामले पर शांति बनाए रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, Khalistani